(संतोष देवांगन) अम्लेश्वर : भारतीय जनता पार्टी (BJP) की स्थापना दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य की विष्णुदेव साय सरकार द्वारा सुशासन तिहार 8 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक मनाया जा रहा है। जिसका पहला चरण अभियान ग्राम पंचायत सांकरा में आयोजित किया गया। आपको बता दें कि, इन दिनों प्रदेश भर में “सुशासन तिहार” अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में ग्राम के युवा सरपंच रवि सिंगौर ने कर्मचारियों से आवेदन, मांग एवं शिकायत संबंधित प्राप्त आवेदन की जानकारी ली। वहीं इस मौके पर कर्मचारी के रूप में उपस्थित रोजगार सहायिका सविता सिंगौर सांसद प्रतिनिधि मनहरण सिंगौर वार्ड क्रं पंच 01 महेंद्र पारधी वार्ड क्रमांक 14 तुलाराम सिंगौर वार्ड क्रं 16 संजय सिंगौर वार्ड क्रं 08 पंच पति नरेन्द्र गायकवाड़, कामता सिंगौर, वरूण सिंगौर, संजय कोसले, नेहरू तुरकाने, रघ्घु सिंगौर, ओमकार सिंगौर, विष्णु सिंगौर, गांव के कोटवार संजय डहरिया एवं गांव के सदस्य उपस्थित रहे।