माता कर्मा मंदिर की स्थापना व प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान, समाज के प्रमुख हुए शामिल

भिलाई -3 : इकाई साहू समाज दादर, परिक्षेत्र उमदा,तहसील भिलाई चरोदा के तत्वाधान में मां कर्मा मंदिर मूर्ति का स्थापना व प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया। सर्वप्रथम भक्त माता कर्मा के तेल चित्र पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात भव्य कलश यात्रा इकाई अध्यक्ष – थानेश्वर साहू ,उपाध्यक्ष – केशव राम साहू , कोषाध्यक्ष – मोहन साहू , सचिव – गोविंद साहू के मार्गदर्शन निकाला गया। कलश यात्रा में सभी महिलाओं की उपस्थिति रही वही सामाजिक पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे। ग्राम के पुरोहित प्रकाश शर्मा द्वारा पूजा पाठ यज्ञ कर मां कर्मा मंदिर व मूर्ति की स्थापना की। मां कर्मा की प्रसादी खिचड़ी व भोग भंडारा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के अतिथियों का स्वागत सम्मान में प्रतीक चिन्ह गुलदस्ता और पुष्पहार से किया गया। वही महिलाओं को श्रीफल व स्कार्फ से सम्मानित किया गया साथ ही साथ साहू समाज के गौरव प्रतिभावान छात्र छात्राओं का भी सम्मान किया गया।

 फेसबुक से जुड़े 

जिसमे विशेष रूप से सुश्री डिकेश्वरी साहू (नार्शिग अधिकारी बी. एच. यू. वाराणसी उत्तर प्रदेश ) को ,,हमारा गौरव सम्मान ,, से समानित किया गया। ग्राम – उरला से हरीश साहू (इंटरनेशनल कराते मास्टर) विशाखा पटनम इंटरनेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल के लिए सम्मानित किया साथ ही कुमारी धारणी साहू (कराते मास्टर), श्रीमति बबिता साहू (कराते मास्टर) व अन्य समाज से संगम वर्मा (कराते मास्टर) वार्ड पार्षद मनोज कुमार , मुंजन पटेल ,को भी श्रीफल व स्कार्फ से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में चंद्रभूषण साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ घनस्याम साहू संयोजक न्याय प्रकोष्ठ ,रामकुमार साहू सह सचिव जिला साहू संघ भिलाई ,सोहन साहू (पूर्व सैनिक ) संरक्षक तहसील साहू संघ उमदा,दीपक साहू संरक्षक परिक्षेत्रीय साहू संघ उरला , प्रेमलाल साहू पूर्व तहसील अध्यक्ष पाटन ,नेतराम साहू ,दीपक साहू ,प्रह्लाद साहू , महिला पदाधिकारी श्रीमति सीता साहू पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद भिलाई चरोदा ,हीरा साहू ,दुर्गा साहू ,गायत्री साहू ,सुमंत साहू ,शिवकुमारी साहू ,मीना साहू , सुमन साहू, कोमल साहू व इकाई के गणमान्य विशेष रूप से उपस्थित थे।

विज्ञापन 

सभापति प्रणव शर्मा हुए ‘सेजेस’ घुघुवा में विश्व पृथ्वी दिवस कार्यक्रम में शामिल

*सभापति प्रणव शर्मा सेजेस घुघुवा में विश्व पृथ्वी दिवस कार्यक्रम पर उपस्थित हुए* पाटन : वन एवं पर्यावरण स्थाई समिति के सभापति प्रणव...

ग्राम खर्रा, भंसूली मे हुआ पोषण पखवाड़ा का समापन, 267 आंगनबाड़ियों के हितग्राहियों को मिला लाभ

पाटन(संतोष देवांगन) : आज 22अप्रेल 2025 को ग्राम पंचायत खर्रा और भंसूली मे पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का समापन किया गया। आपको बतादें कि महिला...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है