पाटन 29 मार्च : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने ग्राम बेलौदी निवासी श्रीमती बिसनी बाई बघेल का शुक्रवार रात निधन हो गया। वे 90 वर्ष की थी।
श्रीमती बिसनी बाई दाऊ शंकर बघेल की माता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,हितेश बघेल की बड़ी माँ और वामन बघेल,छोटू बघेल की दादी थी।जिनका अंतिम संस्कार आज 29 मार्च शनिवार सुबह 11 बजे गृहग्राम बेलौदी के स्थानीय मुक्तिधाम में किया जाएगा।
शोक समाचार: श्रीमती बिसनी बाई बघेल का निधन आज होगा अंतिम संस्कार
विज्ञापन
