बोहरडीह में हुआ पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का समापन समारोह, पंचायत को कुपोषण मुक्त करने दिलाई शपथ…

विज्ञापन

पाटन : महिला बाल विकास विभाग द्वारा दिनांक 8 अप्रेल 2025 से 22अप्रेल 2025 तक 14 दिवसीय पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिदिन थीम आधारित गतिविधियों का आयोजन प्रत्येक ग्राम में किया गया । वही सेक्टर सांतरा के सभी आठ ग्रामों में प्रतिदिन पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित करते हुए ग्राम पंचायत माणिकचौरी के आश्रित ग्राम बोहरडीह में पोषण पखवाड़ा समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजा वंदना व स्वागत से की गई। जिसमें सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती नम्रता तिवारी, नवनियुक्त सरपंच महेश कुमार साहू, पंच माहेश्वरी ठाकुर, खिलेश्वरी, टेमिन साहू, ऊषा साहू, कैलाश साहू, देवेश ख़ैवार, दीनदयाल, प्रेमलाल, साहू समाज अध्यक्ष थानसिंग साहू, सी.एच.ओ. ज्वायसी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ऊषा साहू, ललिता, प्रवीण, माहेश्वरी और समस्त कार्यकर्ता, एवं सहायिका पुष्पा और ललिता और ग्रामीण महिला उत्साहपूर्वक उपस्थित थे।

 फेसबुक से जुड़े 

कार्यक्रम में 3 महिलाओं की गोदभराई ,2 शिशुवती का अन्नप्राशन, साथ ही बालसंदर्भ शिविर में 17 बच्चों का स्वास्थ्य जांच, पौष्टिक व्यंजन प्रदर्शनी की गई। वही पर्यवेक्षक नम्रता तिवारी और सी.एच.ओ. द्वारा पौषण और स्वास्थ्य, टीकाकरण का महत्व, पोषण का कुपोषण से संबंध, पोषण और गोदभराई/अन्नप्राशन के संबंध में बताई गई। वही पोषण पखवाड़ा के समापन अवसर पर ग्राम बोहरडीह को कुपोषण मुक्त कर पूरे माणिकचौरी ग्राम पंचायत को कुपोषण मुक्त करने के लिए शपथ दिलाई गई और कुपोषण की इस लड़ाई में सबसे सहयोग की अपील की है।

शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों में दिखा उत्साह, जतमई घाटारानी की प्राकृतिक सुंदरता ने मोहा मन

शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों में दिखा उत्साह, जतमई घाटारानी की प्राकृतिक सुंदरता ने मोहा मन अमलेश्वर:  विकासखंड पाटन के अंतर्गत आने वाली शासकीय उच्चतर माध्यमिक...

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक स्तरीय बैठक सम्पन्न

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक स्तरीय बैठक सम्पन्न... पाटन:   छत्तीसगढ़ सहायक/समग्र शिक्षक फेडरेशन, विकासखंड पाटन की ब्लॉक स्तरीय बैठक रेस्ट हाउस पाटन में संपन्न...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है