निषाद समाज का वार्षिक अधिवेशन एवं होली मिलन समारोह हुआ संपन्न

रानीतराई 28 मार्च : केवट निषाद समाज कौही किकिरमेटा परिक्षेत्र संगठन तहसील पाटन के तत्वाधान में 26 मार्च को दुर्गा मंच आगेसरा में वार्षिक अधिवेशन एवं होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे केवट निषाद समाज प्रदेश अध्यक्ष एवं गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने समाज को संगठित रहकर समाज के सर्वांगीण विकास करने की बातें कहीं साथ ही राष्ट्रीय मछुआरा समाज अखिल भारतीय समन्वय समिति द्वारा देश भर के मछुआरा समाज संगठन समिति एक मंच में संगठित होकर मछवारा समाज के उन्नति के लिए किए जा रहे कार्य योजना की जानकारी दी‌।

 फेसबुक से जुड़े 

अति विशिष्टअतिथि के रूप में पधारे नेहरू निषाद अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त छत्तीसगढ़ शासन ने निषाद समाज की गौरवशाली इतिहास का बखान करते भगवान राम की नैय्या पार करने वाला समाज बताते हुए ,अब निषाद समाज संगठित होकर एकता के सूत्र में बंध कर हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की अपील की ।निषाद समाज के लोग अब अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करते हुए निषाद समाज को नई पहचान मिलने पर खुशी जाहिर की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदीप केवट राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समन्वय समिति ने हमारे समाज को आज के दौर में शिक्षा और संस्कार के माध्यम से सशक्त समाज एवं संगठित समाज निर्माण कर समाज के हक अधिकार प्राप्त करने जागरूक रहने की अपील की साथ ही रामायण काल में निषाद समाज को प्राप्त मान सम्मान को पुनः स्थापित करने निषाद समाज को सरल सहज भाव से राष्ट्र निर्माण में योगदान हेतु प्रेरित किये।

सभा को कोमल देव निषाद राष्ट्रीय संगठन युवा मंत्री अखिल भारतीय समन्वय समिति के द्वारा केवट समाज को पूर्व में विंध्य प्रदेश द्वारा 1950मे भारत सरकार को भेजे गए अनुशंसा पत्र में माझी अनुसूचित जनजाति आरक्षण प्राप्त करने हेतु समाज को संगठित होकर जागरूक रहने की अपील की।जिलाध्यक्ष डॉक्टर घनश्याम निषाद उपाध्यक्ष बी आर निषाद तहसील पाटन अध्यक्ष देवकुमार निषाद संतोषी निषाद वीरेंद्र निषाद ने भी संबोधित किया।

इस दौरान अतिथियों द्वारा प्रतिभावान बच्चे भीषम कुमार निषाद एवं विवेक कुमार निषाद को उच्च शिक्षा में सांवरिया देव निषाद को साहित्य के क्षेत्र मे बॉडीबिल्डिंग में छबिलाल निषाद 12वीं में योगेंद्र निषाद का सम्मान एवं अन्य विधाओं में समाज को गौरवान्वित करने वाले प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया साथ ही नव निर्वाचित पंच सरपंच जनपद सदस्यों का भी सम्मान किया गया ।पश्चात संध्या बेला में होली फाग गीत के धुन में झूमते हुए एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर बधाई देकर होली मिलन कार्यक्रम को सफल बनायें।

तदोपरांत वार्षिक आय व्यय की लेखा-जोखा एवं अनुमोदन पश्चात सामाजिक प्रकरणों का निपटारा किया गया।स्वागत भाषण परीक्षेत्रीय अध्यक्ष नारायण निषाद आभार सह धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष जगत राम निषाद एवं मंच संचालन जोधीराम निषाद तुका निषाद एवं सांवरिया देव निषाद ने संयुक्त रूप से किया।

इस दौरान कार्यक्रम में उदय राम निषाद संतोष निषाद उपाध्यक्ष जिला निषाद समाज बालोद ओमप्रकाश निषाद चोवा निषाद ,जगत राम तेजराम झल्लू राम नेतराम निषाद पूर्व सरपंच विष्णु निषादपूर्व सरपंच सुरेश निषाद पूर्व सभापति जनपद पंचायत पाटन डॉक्टर ईश्वर निषाद सरपंच हुकुम निषाद सरपँच नरोत्तम निषाद परमा निषाद पुरषोत्तम निषाद मोहित निषाद अंकलहा निषाद दरश निषाद कातिक निषाद दुकालू निषाद सावरिया डोमन निषाद भीषम निषाद सोनप्रकाश निषाद कुमार निषाद खोरबाहरा निषाद तूका निषाद अंजू निषाद लखन निषाद मोतीराम निषाद गणेश निषाद केशव निषाद मदन निषाद रमाकांत साहू सरपंच आगेसरा सरजू राम साहू केशव सोनी जसवंत साहू सुशीला साहू उपसरपंच संपत साहू पूर्व सरपंच सगनु निषाद मुकेश निषाद भागीरथी निषाद प्रीतम निषाद निषाद उमा निषाद पूर्व सरपंच ताकेश्वरी निषाद देवसीर निषादअनुराधा निषाद तारिणी निषाद जीतेश्वरी निषाद जनमत कुमारी निषाद सोनबाई निषाद सहित बड़ी संख्या में महिला पुरूष एवं बच्चे शामिल थे।

विज्ञापन 

पाटन कालेज के प्रदर्शनी मेला में झलकेगी विद्यार्थियों की प्रतिभा 

पाटन(संतोष देवांगन): शासकीय चंदूलाल चंद्राकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय पाटन में कल दिनांक 29 अप्रेल 2025 दिन मंग़लवार क़ो महाविद्यालय प्रांगण में प्राचार्य डॉ. नंदा गुरवारा...

पाटन में इस दिन लगेगा “ड्राइविंग लाइसेंस” बनवाने शिविर

दुर्ग : आज 25 अप्रैल 2025 को सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत आम नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है