संत माता कर्मा की मनाई जा रही 1009 वीं जयंती समारोह, समाज के पदाधिकारी हो रहे हैं शामिल

पाटन 31 मार्च : तहसील साहू संघ पाटन अंतर्गत स्थानीय साहू समाज तेलीगुंडरा के तत्वाधान में संत माता कर्मा के 1009 जयंती समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम स्थानीय साहू समाज के माताओ के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। तत्पश्चात अतिथियों का आगमन हुआ साथ ही बच्चों का रंगारंग कार्यक्रम की भव्य प्रस्तुति भी हुई।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला साहू संघ के अध्यक्ष नंदलाल साहू रहे।कार्यक्रम का अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष दिनेश साहू ने किया।

 फेसबुक से जुड़े 

विशेष अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू, जिला प्रतिनिधि गंगादिन साहू ,दुलेश्वर साहू अध्यक्ष परिक्षेत्र ,तहसील उपाध्यक्ष गुलाब साहू, न्याय प्रकोष्ठ के संयोजक धनराज साहू, जनपद सदस्य दिनेश साहू, कोषाध्यक्ष गरीबदास साहू, महिला संयोग का कमलेश्वरी साहू, ग्राम पंचायत सरपंच हुलेश्वरी साहू, उप सरपंच चंद्रसेन साहू की गरिमामई में उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

अतिथियों के द्वारा भक्त माता कर्मा जयंती के शुभ अवसर पर साहू समाज को एक सूत्र में बंधे रहने की अपील की साथ ही 19 ,20 अप्रैल को होने वाले सामूहिक आदर्श विवाह अम्लेश्वरडीह में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील किया गया। साथ ही भक्त माता कर्मा के भक्ति और त्याग की महिमा का बखान किया गया किस तरह माता कर्मा ने जगन्नाथ भगवान को अपने भक्ति से प्रकट किया और अपने हाथों से खिचड़ी खिलाई भक्ति माता कर्मा संघर्षशील विचारधारा की थी संघर्षों से कभी दूर नहीं भागी हमेशा डटकर सामना किया और आज समाज को एक संदेश देते हुए कहा जीवन में संघर्ष होना ही चाहिए संघर्ष ही जीवन में आगे बढ़ने का रास्ता दिखता है।

इस अवसर पर स्थानीय पदाधिकारी गण सलाहकार, प्रेम लाल साहू,भूषण लाल साहू, श्यामलाल साहू, वीरेंद्र कुमार साहू परिक्षेत्र प्रतिनिधि, गजानन साहू प्रचार सचिव, पोषण लाल साहू संगठन सचिव ,हीरामणि साहू सायोजक युवा प्रकोष्ठ, कार्यकारिणी सदस्य रामसाय साहू, अघनु साहू।

महिला पदाधिकारी गण श्रीमती चांदनी साहू परिक्षेत्र उपाध्यक्ष, श्रीमती गायत्री साहू सह सचिव ,श्रीमती नारायणी साहू प्रचार सचिव, श्रीमती रूपा साहू संगठन सचिव ,श्रीमती आशा देवी साहू संयोजिका महिला प्रकोष्ठ।

पार प्रमुख महिला सदस्य गण श्रीमती योगेश्वरी साहू ,श्रीमती दामिनी साहू, श्रीमती राज बाई साहू।

पार प्रमुख पुरुष सदस्य गण राजेंद्र साहू, केजू राम साहू, रामेश्वर साहू, नोहर साहू ,रामदयाल साहू , घीराज साहू, उत्तम साहू, भोजेंद्र साहू, गजानंद साहू ,राजेंद्र कुमार साहू, सुरेश कुमार साहू, अर्जुन साहू।

समाज सेवक सदस्य गण बिसहत साहू,दुष्यंत कुमार साहू, राजू लाल साहू, सुखचैन साहू, टोपू साहू , तेन सिंह साहू ,पवन साहू।

युवा प्रकोष्ठ सदस्य गण अभिषेक, तुलाराम, कुलेश्वर ,देवेंद्र, दुर्गेश, सुमन, किशन, संजय, लक्की, सत्यम, दीपक ,ओमप्रकाश ,राजाराम, मनीष ,अंकित, पायल, भूमिका, पूनम , हर्षा ,रोशनी, शशि कला ,पूजा, लक्ष्मी, प्रिया, प्रगति ,चित्रलेखा ,इशारानी, काजल, खेमा, दुर्गा, पत्रकार करन साहू सहित सामाजिक महिला पुरुष बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

विज्ञापन 

ग्राम पंचायत तरीघाट में किया गया अन्नप्रासन्न एवं गोदभराई कार्यक्रम आयोजित

पाटन (पत्रकार-संतोष देवांगन) : आज 17 अप्रेल 2025 को महिला एवं बाल विकास विभाग पाटन द्वारा ग्राम पंचायत तरीघाट में पोषण पखवाड़ा जागरुकता शिविर...

आज देवादा में होगा कामता प्रसाद महाराज का कार्यक्रम

(गुरुदेव) पाटन : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत देवादा में आज रात 09:00 बजे बाजार चौक में छत्तीसगढ के प्रसिद्ध कथावाचक...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है