रानीतराई 31 मार्च: धर्म नगरी कौही के काली मंदिर परिसर में अशोक साहू पूर्व उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग के द्वारा वाटर कूलर प्रदान किया गया।जिसका शुभारंभ हिंदू नववर्ष एवं चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर किया गया।उक्त अवसर पर पूर्व जनपद सभापति रमन टिकरिहा,रश्मि भेदप्रकाश वर्मा सदस्य जप,सरपंच लीना सुरेश साहू,योगेश्वर साहू अध्यक्ष मंदिर समिति,हेमलाल साहू,चेतन देवांगन,इतवारी साहू उकेश साहू सहित अन्य उपस्थित थे।
अशोक साहू पूर्व उपाध्यक्ष ज़िप ने कहा कि वाटर कूलर से श्रद्धालुओं को पेयजल हेतु शीतल पेयजल मिलेगा।हिन्दू नववर्ष,नवरात्रि की बधाई दी।