कुम्हारी 22 मार्च : नगर पालिका परिषद कुम्हारी क्षेत्र अंतर्गत परसदा वार्ड क्रमांक 16 में जबरदस्त एक्सीडेंट हुआ है ट्रक ने साइकिल सवार एक महिला को ठोकर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। जिनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
आपको बता दें घटना स्थल पर ग्रामीण धरने पर बैठे हुए हैं थाना कुम्हारी की स्टाफ घटनास्थल पर मौजूद है। साथ ही कुम्हारी पालिका के जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंची हुई है। भारी वाहनों को अभी बंद कर दिया गया है। भारी की लंबी लाइन घटनास्थल रोड पर लगी हुई है।अभी ग्रामीण घटना स्थल पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और भारी वाहन की प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं। ट्रक का ड्राइवर घटनास्थल पर अभी भी है और 112 के गाड़ी में बैठा हुआ है। जिसे बाहर निकालने की मांग ग्रामीण के द्वारा की जा रही है इसलिए स्थिति बहुत ही गहमा गामी की हो गई है।