अम्लेश्वर 09 : नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में नगरी निकाय चुनाव को लेकर के भाजपा और कांग्रेस पार्टी में सरगर्मी तेज हो गई है। दोनों ही पार्टी के नेताओं के द्वारा नगर में सघन जनसंपर्क किया गया। दोनों ही पार्टी के द्वारा आखिरी दिन विशाल रैली के साथ जनसंपर्क कर लोगों से अपने लिए समर्थन मांगे। आपको बता दें नगर भाजपा के नेतृत्व में भाजपा के द्वारा विशाल रैली का आयोजन किया गया जिसमें अध्यक्ष प्रत्याशी दयानंद सोनकर सहित 18 पार्षदों ने रथ में सवार होकर नगर वासियों से अपने लिए समर्थन मांगा।
वही नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी मोनू साहू ने अपने 18 पार्षदों के साथ नगर का भ्रमण किया और आम नागरिकों से अपने लिए समर्थन मांगे।मोनू साहू अपने समर्थनों के साथ पैदल यात्रा करते हुए आम नागरिकों के बीच पहुंचे और विजय श्री का आशीर्वाद लिया।