अम्लेश्वर 23 मार्च : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत झीट में विश्व जल दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता पोस्टर दिखाकर प्रदर्शन भी किया गया।
आपको बता दें ग्राम पंचायत के युवा सरपंच रूपेंद्र राजू साहू ग्राम पंचायत को मॉडल बनाने के लिए प्रयास रत है। हर दिशा में नवाचार करने की कोशिश की जा रही है। श्री साहू ने पाटन के गोठ रिपोर्टर को जानकारी शेयर करते हुए कहा है कि जल संरक्षण मानव जीवन के लिए अति आवश्यक है। स्थानीय स्तर पर कार्य करके जन संरक्षण किया जा सकता है। तभी भूजल स्तर बढ़ेगा जिसके लिए आने वाला वर्षा ऋतु में भी जल को कैसे संरक्षण कर रखा जा सके। जिससे वाटर लेवल बढ़ सके। जिसके लिए आने वाले समय में कार्य करने की रूपरेखा बनाई जा सकती है।