अम्लेश्वर नगर पालिका परिषद में उपाध्यक्ष पद के लिए नाम निर्देश की प्रक्रिया प्रारंभ

अम्लेश्वर 12 मार्च : नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में नगरी निकाय चुनाव संपन्न होने के पश्चात नगर पालिका अध्यक्ष भाजपा के होने के बाद भाजपा के पास सिर्फ छह पार्षद और वहीं कांग्रेस 10 पार्षदों के साथ नगर सरकार के विपक्ष में मजबूती से खड़ी है। आज 12 मार्च को नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के उपाध्यक्ष का चयन पार्षदों के माध्यम से किया जाएगा। जिसमें तर्क लगाया जा रहा है कि कांग्रेस के पास 10 पार्षद होने के बाद  उपाध्यक्ष की झोली कांग्रेस के हिस्से में जाएगी वहीं 6 पार्षद सहित दो निर्दलीय पार्षदों के माध्यम से भाजपा भी अपनी स्थिति मजबूत मान रही है। भाजपा के पास भी अध्यक्ष सहित नौ वोट। वहीं कांग्रेस के पास 10 वोट है यदि क्रॉस वोटिंग होता है तो खेल बिगड़ सकता है। लेकिन संभवत कांग्रेस का उपाध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है। पालिका परिसर में भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी हुई है। उपाध्यक्ष के लिए नामांकन की प्रक्रिया नगर पालिका परिषद के कार्यालय में संपन्न किया जा रहा है।

रिटर्निंग ऑफिसर के द्वारा नगर पालिका उपाध्यक्ष के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। कांग्रेस से ओमप्रकाश साहू का नाम निर्देश रिटर्निंग ऑफिसर के पास जमा कर दिया गया है। वहीं भाजपा से श्रीमती ललिता कुमार साहू ने उपाध्यक्ष पद के लिए नाम निर्देश फार्म भर लिया है।

विज्ञापन 

कृषि विज्ञान केन्द्र पाहंदा में एक दिवसीय प्रशिक्षण 19 मार्च को  निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए इच्छुक किसान मोबाईल नंबर से करें संपर्क

अम्लेश्वर, 17 मार्च / कृषि विज्ञान केन्द्र, पाहंदा (अ) दुर्ग में औषधीय, सुगंधीत एवं मसाला फसलों धनिया, हल्दी पर 18 मार्च 2025 को होने...

कुलपति प्रोफेसर रवि आर सक्सेना ने उद्यानिकी महाविद्यालय सांकरा मे परीक्षा के दौरान औचक निरीक्षण किया

अम्लेश्वर 17 मार्च:  महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय दुर्ग के कुलपति प्रो. रवि आर सक्सेना ने उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र सांकरा में...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है