पाटन 30 अक्टूबर : दुर्ग जिला अंतर्गत पाटन ब्लॉक के ग्राम रानीतराई एवं तर्रा के मंडई मिलन समारोह दीपावली त्योहार के तुरंत बाद होने वाले सुप्रसिद्ध मंडई है। जिसका आयोजन 4 नवंबर एवं 10 नवंबर को किया गया जा रहा है। जिसकी तैयारी ग्राम पंचायत के द्वारा की जा रही है।
ग्राम पंचायत रानीतराई के युवा सरपंच निर्मल जैन से बताया कि रानीतराई जिले के सुप्रसिद्ध मंडई है अंचल के गांव में मेहमान आते हैं और मंडई मिलन का आनंद लेते हैं एक दूसरा से भेंट मुलाकात करते हैं। दीपावली मिलन की बधाई प्रेषित करते हैं रानीतराई क्षेत्र के हृदय स्थल है ब्रिटिश शासन काल से व्यापार का केंद्र रहा है। इस वर्ष 04 नवंबर को यहां मंडई मिलन का समारोह का आयोजन किया जा रहा है। वर्षों पहले मवेशी बाजार के नाम से रानीतराई बाजार प्रसिद्ध था। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि इस दिन भेंट मुलाकात करने पहुंचते हैं जिसके लिए अलग से मंच की व्यवस्था किया जाता है। व्यापारी गण ठेकेदार से मुलाकात कर अपना स्थान सुरक्षित कर रहे हैं । रात्रि कालीन कर्यक्रम छत्तीसगढ़ लोक संस्कृतिक कला मंच लोक धरोहर की भव्य प्रस्तुति होगी।
वही ग्राम पंचायत तर्रा के युवा सरपंच डॉ योगेश चंद्राकर ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम में वर्षों से मंडई मिलन समारोह का आयोजन दीपावली त्योहार के बाद होता है। गांव में घर-घर मेहमानों का आगमन होता है। ग्राम तर्रा पुराने जमाने से ही व्यापार का केंद्र रहा है। मंडई मिलन का आयोजन वर्षों से किया जा रहा है।इस बार 10 नवंबर को मंडई का आयोजन किया जा रहा है।रात्रि कालीन कार्यक्रम छत्तीसगढ़ लोक संस्कृतिक कला मंच धरोहर की भव्य प्रस्तुति होगी बाजार में अभी से व्यापारी अपना स्थान सुरक्षित करने पहुंच रहे हैं। झूला का सेटअप भी तैयार किया जा रहा है। जिसका आनंद आसपास के क्षेत्र के लोग और ग्रामीण लेंगे। श्री चंद्राकर ने आगे कहा कि मंडई मिलन समारोह में शामिल होने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी पहुंचते है और लोगों से भेंट मुलाकात करते है।