पाटन 08 मार्च : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत तर्रा में उपसरपंच चुनाव में राकेश चंद्राकर की जीत 18 मत पड़े जिसमें राकेश को 11 और गौकरण ठाकुर को 7 मत मिले।इस तरह 11 मतों से राकेश चंद्राकर उपसरपंच बने। सरपंच विपिन चंद्राकर सहित पंचों ने दी बधाई उक्त जानकारी पूर्व सरपंच डॉ योगेश चंद्राकर ने दी है।