रानीतराई 03 मार्च : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत ग्राम पंचायत औंसर डिघारी में नवनिर्वाचित सरपंच प्रियालता महिपाल एवं सभी वार्ड पंचों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ लिया। शपथ ग्रहण से पहले मां सरस्वती का पूजन वंदन किया गया। इस मौके पर पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों, पंचों, रोजगार सहायक एवं सचिव ने नवनिर्वाचित सरपंच को सम्मानित भी किया। सरपंच ने पंचायत के पास कदम का पेड़ लगाकर गांव को हरा भरा बनाने एवं आदर्श ग्राम पंचायत बनाए जाने की बात कही।
नवनिर्वाचित 15 पंचों में सुरेश वर्मा, मीना यादव, त्रिवेणी भारती, रोशनी चतुर्वेदी,चन्द्रकला वर्मा, श्यामाबाई भारती, अनीता ठाकुर, सुमित्रा यादव, गजेंद्र भारती, प्रकाश कुमार भास्कर, दौलतराम ठाकुर, सुकृता ठाकुर, खुमान यादव, भूपेश कुमार निर्मलकर, सुकदेव ने गांव का सर्वांगीण विकास करने की बात कही।
शपथ ग्रहण समारोह में विशेष रूप से उपस्थित पूर्व सरपंच तेज बहादुर खरे, पूर्व उपसरपंच संजय यादव, पूर्व पंचगण, सचिव शशि वर्मा , मानसमणी यदु, अशफाक सर, अनकेश्वर महिपाल, मुरली मनोहर चंदेल, मनोज भारती, रघुनंदन महिपाल, भूषण वर्मा, कुंती धनकर, ईशा मेश्राम, सूर्यकांत चतुर्वेदी, कमलेश महिपाल, वर्गेश भारती, टीकम महिपाल, विमल गायकवाड़, महेंद्र देशलहरे,अंजू महिपाल और ग्रामीणजन भारी संख्या में उपस्थित थे।