रानीतराई 07 मार्च : विकास खंड पाटन अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला औंसर में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत पोषक मूल्य में वृद्धि के उद्देश्य से ग्राम पंचायत औंसर की नव निर्वाचित सरपंच प्रियालता महिपाल ने बच्चों को न्योता भोज कराया। इसमें बच्चों ने खीर पुड़ी, केला का आनंद लिया।
इस अवसर पर सरिता साहू प्रधान पाठक, मानसमणी यदु शिक्षक, सत्यभामा कुर्रे, गजेंद्र भारती , उत्तरा ठाकुर ,श्यामा भारती, सेवती टंडन, चांदनी कुर्रे , फुलेश्वरी ठाकुर, उषा भारती, तिरिक टंडन और पालकगण भी स्कूल में मौजूद रहे। उन्होंने बच्चों के साथ बैठकर नेवता भोज का आनंद भी लिया।