अम्लेश्वर 27 फरवरी : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मोतीपुर के नव निर्वाचित सरपंच मोहन लोधी ने अपने पूरे पंच बॉडी के साथ दुर्ग के लोकप्रिय सांसद विजय बघेल से भेंट मुलाकात करने भिलाई सेक्टर 05 पहुंचे।सरपंच मोहन लोधी ने सभी पंचों को श्री बघेल से परिचय करवाया साथ ही ग्राम पंचायत मोतीपुर के विकास कार्य के लिए चर्चा भी किया।
ग्राम पंचायत मोतीपुर के सभी निर्वाचित और निर्विरोध पंच चुने जाने वाले की सूची : वार्ड न 1 महेश सिंगौर ,वार्ड न 2 सोनिया कृष्णा सिंगौर,वार्ड न 3 उर्वशी जितेंद्र सिंगौर,वार्ड न 4 महेंद्र कुर्रे ,वार्ड न 5 मान मोना बंजारे,वार्ड न 6 लक्ष्मी उर्फ आडू सिंगौर,वार्ड न 7 सातो सिंगौर,वार्ड न 8 नेहा दद्दू सिंगौर,वार्ड न 9 दुर्गेश साहू जी,वार्ड न 10 दुलारी घनश्याम कौशिक,वार्ड न 11 योगेश्वरी संजय सिंगौर,वार्ड न 12 परमेश्वर सिंगौर ,वार्ड न 13 सेवती सिंगौर