पाटन 21 मार्च : दुर्ग जिला अंतर्गत आने वाले नगर पंचायत पाटन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष योगेश भाले एवं पार्षदगण तालाब सौन्दर्यीकरण तथा स्वास्थ्य केंद्र में जल प्रदाय कार्य का निरिक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया साथ ही बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए पेयजल की व्यवस्था को बेहतर करने के लिए कार्य योजना बनाने की बात कही गई है।
इस वर्ष गर्मी की वजह से पानी की समस्या उत्पन्न होने की भी आशंका जताई जा रही है। जिस पर निपटने के लिए बेहतर कार्य करने की बात कही जा रही है।
मौके पर मुख्य कार्य पर अधिकारी हेमंत वर्मा सहित नगर पंचायत के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे