अम्लेश्वर 22 मार्च : नगर कांग्रेस कमेटी अमलेश्वर के अध्यक्ष उमेश कुमार साहू ने किसान नेता राकेश ठाकुर के जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया है। श्री साहू ने मीडिया को जानकारी शेयर करते हुए कहा कि युवा नेता जननायक राकेश ठाकुर के जिला अध्यक्ष बनने से पाटन विधानसभा सहित जिले में कांग्रेस मजबूत होगी।साथ ही अम्लेश्वर नगर में कांग्रेस और मजबूत होगी।राकेश ठाकुर के साथ काम करने का मौका मिलेगा।
श्री साहू ने आगे कहा कि भाजपा के डेढ़ साल के कार्यकाल में एक भी काम सही ढंग से नगर पालिका में नहीं हो पा रही है, क्षेत्र के कई अधूरे काम हैं जो अपूर्ण है जिसको पूर्ण करने में भाजपा के स्थानीय जनप्रतिनिधि भी रुचि नहीं ले रहे हैं और आज नगर में भाजपा की स्थानीय सरकार है लेकिन किसी भी प्रकार की कोई कामकाज का पता पता नहीं है नगर पालिका में लोग अभी भी चक्कर काट रहे हैं। पालिका अध्यक्ष अभी भी पालिका के बाहर ही है। जनता की सुविधाओं के लिए राकेश ठाकुर के मार्गदर्शन में जनहित के मुद्दा को उठाएंगे और आम नागरिकों को सुविधा दिलाने में भरसक प्रयास करेंगे।