अम्लेश्वर 29 मार्च : अमलेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के वार्ड ग्राम खुडमूडा में 8 से 10 किसानों का मोटर पंप से केबल वायर अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई है। जिसकी शिकायत अमलेश्वर थाना पुलिस से किया गया है।
आपको बता दें लगातार चोरी की घटना पाटन विधानसभा क्षेत्र में हो रही है। अभी कुछ दिन पहले पाटन पुलिस के द्वारा 10 किलो कॉपर वायर सहित दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। लगातार पुलिस प्रशासन के द्वारा अज्ञात चोरों के ऊपर कार्यवाही कर रही है। संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर चोर को पकड़ने की कोशिश करने में पुलिस प्रशासन सफल हो रहे हैं। अम्लेश्वर पुलिस के द्वारा भी लगातार अपराधों पर अंकुश लगाने की की कार्यवाही किया जा रहा है। फिर भी पुलिस को चकमा देने में चोर सफल हो रहे हैं।
बीती रात किसानों के मोटर पंप से केबल वायर चोरी होने पर शिकायत करने थाना पहुंचे युवा भाजपा नेता धर्मेंद्र सोनकर,ओमप्रकाश साहू, परस राम साहू, परमानंद साहू ,सोनित सोनकर, रोशन साहू, फेरहा राम धीवर ,शिवा साहू, हेमचंद सोनकर सहित अन्य ।