करन साहू, अम्लेश्वर 20 जुलाई : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जामगांव (एम )एक व्यापार केंद्र बना हुआ है। यहां आस-पास के ग्रामीणों का आना-जाना रहता है और व्यापार करते हैं लोग अपनी ज़रूरतें की समान यहां से खरीदते हैं यहां पर छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा फूड प्रोसेसिंग हर्बल की फैक्ट्री लगाई जा रही है। वहीं पर रिलायंस कंपनी के द्वारा भी एक बड़ा फैक्ट्री बनाया जा रहा है स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय का भी संचालन हो रहा है। किसानों के हित में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक भी खोला गया। लेकिन यहां के बच्चे 12 वीं उत्तीर्ण होने के बाद ग्रेजुएशन, उच्च शिक्षा के लिए इधर-उधर भटकते हुए नजर आ रहे हैं। ग्रेजुएशन करने में दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। यदि वह कॉलेज पढ़ने के लिए अपने निवास स्थान या केंद्र जामगांव (एम) से किसी दूसरे स्थान जाना चाहे तो वह रायपुर जा सकते हैं, पाटन जा सकते हैं ,भिलाई तीन जा सकते हैं , उतई भी जा सकते हैं या फिर कुम्हारी जा सकते हैं यह सभी जगह जामगांव (एम) से 25 किलोमीटर से 20 किलोमीटर के बीच में है। ऐसे में 12 वीं पास करने वाले युवक युवती के लिए चुनौती हो जाता है।सक्षम घर के बच्चे कहीं पर भी जाकर पढ़ सकते हैं लेकिन मध्यम वर्ग गरीब परिवार के बच्चे ग्रेजुएशन करने से वंचित हो जाते हैं या फिर वह रेगुलर के जगह प्राइवेट पढ़ाई करने में मजबूर हो जाते हैं ।
जामगांव (एम)में कॉलेज खोलने की मांग छत्तीसगढ़ सरकार से स्थानीय जनप्रतिनिधियों को करना चाहिए। उत्तर पाटन और मध्य पाटन के हृदय स्थल जांमगांव (एम) में महाविद्यालय खुलने से कौन कौन गांव के छात्र छात्राओं को सुविधा मिलेगी। जिसमे ग्राम तर्रा, लोहरसी,रवेली, राखी, बेंद्री, घुघुवा, करसा,गभरा, करगा, अमेरी, अवंरी, अमलीडीही ,मोतीपुर,सांकरा, खम्हारिहा,पाहंदा (अ), अम्लेश्वर, जमराव, उफरा,महुदा, झीट, खुडमुड़ी, रुही इत्यादि गांव के बच्चे को मिलेगा उच्च शिक्षा का लाभ।
उक्त विषय में पाटन के गोठ रिपोर्टर करन साहू ने जनप्रतिनिधि और छात्र नेता से बातचीत किया तो पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवं युवा मोर्चा प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख सुरेंद्र साहू ने महाविद्यालय की मांग को उचित बताते हुए शासन से मांग करने की बात कही है। जिससे छात्र-छात्राओं को सुविधा मिल सके।जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के वजह से कालेज की मांग पूर्ण नहीं हो पाया है।
भाजपा नेत्री जिला पंचायत सदस्य हर्षा लोकमनी चंद्राकर ने भी महाविद्यालय के मांग को उचित ठहराया उन्होंने बताया कि जनपद अध्यक्ष के कार्यकाल में रमन सरकार से मांग किया था लेकिन सत्ता परिवर्तन होने से ठंडे बस्ते में चला गया अब फिर से भाजपा की सरकार हमारी सरकार बनी है तो फिर से प्रयास करेंगे विष्णु देव सरकार से मिलकर स्मरण कराएंगे और फिर से दोबारा मांग रखेंगे।
जिला पंचायत सभापति मोनू साहू ने कहा कि उत्तर पाटन के बच्चे जो मध्यम वर्ग,कमजोर वर्ग लोगो के बच्चे हैं जो उच्च शिक्षा से वंचित हो रहे है। जामगांव (एम) में कालेज खुलने से इन लोगो को ज्यादा लाभ मिलेगा। मेरे जिला पंचायत क्षेत्र है। कई लोग मुझसे बात करके अपनी इस समस्या से अवगत कराते है। इस विषय में छत्तीसगढ़ सरकार से मांग किया जाएगा।