फेकारी में हुआ विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं सम्मान समारोह

पाटन 28 अक्टूबर : ग्राम पंचायत फेकारी में लोकार्पण(36.50लाख) एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।जिसके मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रतिनिधि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग थे।अध्यक्षता देवेंद्र चंद्रवंशी उपाध्यक्ष जप पाटन ने किया।विशेष अतिथि राकेश ठाकुर पूर्व डायरेक्टर, अगेश्वर साहू,महेंद्र वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस,रत्ना ठाकुर सदस्य जप थे।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

मुख्य अतिथि ज़िप उपाध्यक्ष श्री साहू ने विकास पुरुष पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जनहित में किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए सभी वर्ग के हितकारी था।आज बीजेपी सरकार में हर वर्ग हताश,निराश,महंगाई से त्रस्त है।कोई कानून व्यवस्था नहीं है,सब असुरक्षित है।
पूर्व ज़िप सभापति,किसान नेता राकेश ठाकुर ने किसानों को अपनी ऊपज का वाजिब दाम,कर्जमुक्त बनाने का श्रेय पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश जी का है।

 फेसबुक से जुड़े 

युवा,महिलाएं,भूमिहीन मजदूर,आदिवासी सहित सड़क,सिंचाई,नलजल एवं अधोसंरचना के लिए करोड़ों की स्वीकृति कर पूर्व मुख्यमंत्री जी ने इतिहास रचा है।आज बीजेपी सरकार के 10 महीने से सब साय साय रुक गया है।
लोकार्पण में सर्व समाज मंगल भवन(23.50लाख),आदिवासी भवन(6.50लाख),सामुदायिक भवन(6.50लाख) के विकास कार्य का हुआ।साथ ही अतिथियों के द्वारा सभी पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान साल श्रीफल प्रतीक चिन्ह से किया गया।
स्वागत भाषण सरपंच टिकेश्वर साहू,मंच संचालन योगेश साहू अध्यक्ष ग्राम विकास समिति एवं आभार पवन पटेल पूर्व सदस्य शाकंभरी बोर्ड ने किया।

इस अवसर पर मकुंद ठाकुर,वेदप्रकाश साहू, बिसालिक ठाकुर,होशलाल चंद्राकर,भगवान सिंह साहू,तोरण ठाकुर,देवनारायण साहू,चिंता ठाकुर,गायत्री ठाकुर,लक्ष्मण साहू,सनत साहू,मनीष ठाकुर,श्याम लाल साहू,तोरण पटेल,अवध साहू,नितेश पटेल,धनेश साहू,देवेंद्र साहू,दिनेश साहू,गोविंद साहू,धाबेंद्र पटेल,देवकी साहू,लीला साहू,उषा साहू,पंचबाई साहू,पुष्पा साहू,राजेश्वरी साहू,सुमित्रा ठाकुर पंचगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

विज्ञापन 

दुर्ग सांसद विजय बघेल 4 नवंबर को हनुमान मंदिर सभागृह का करेंगे लोकार्पण

अमलेश्वर 03 नवंबर: दुर्ग लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पाहंदा (अ) में 4 नवंबर को ग्राम के हृदय स्थल बाजार चौक पर...

पूर्व मुख्यमंत्री बघेल 4 नवंबर को गभरा में, लोकार्पण एवं मातर मिलन के कार्यक्रम में होंगे शामिल

जामगांव (एम): पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गभरा में मातर मिलन एवं लोकार्पण समारोह का आयोजन 4 नवंबर को किया गया...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है