धनतेरस के पहले महतारी वंदन की राशि जारी करने पर महतारी बहनी के हितैषी सरकार का आभार- प्रणव शर्मा

पाटन 29 अक्टूबर। पाटन क्षेत्र के ग्राम घुघुवा(क) निवासी समाज सेवक, इंजिनियर व भाजपा नेता प्रणव शर्मा ने दीपावली से पहले मिलने वाली महतारी वंदन योजना के 9वें किस्त के लिए महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के प्रति अपना आभार प्रकट किया। साथ ही साथ प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों को भी दीपावली पर्व के पूर्व वेतन भुगतान करने पर भी आभार व्यक्त किए हैं।

प्रणव शर्मा जी ने कहा कि महतारी बहनी के हितैषी सरकार के द्वारा धनतेरस के पहले प्रदत्त हमतारी वंदन की राशि से महिलाये संपूर्ण दीपावली को और भी अधिक उत्साहपूर्वक व खुशी-खुशी मना सकेंगी, इस राशि का उपयोग वे घर के खर्चों, दैनिक जरूरतों और त्यौहार की तैयारियों में कर सकेंगी। महिला सशक्तीकरण की दिशा में राज्य सरकार का एक बड़ा कदम महतारी वंदन योजना के अंतर्गत पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। इसके तहत प्रदेश की 70 लाख से अधिक महिलाएं लाभांवित हो रही है। यह योजना आर्थिक कठिनाइयों से जूझ रही महिलाओं को नई दिशा प्रदान कर रही है और उनके जीवन स्तर को सुधारने में सहायक बन रही है।

 फेसबुक से जुड़े 

इस योजना ने महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाए हैं। प्रत्येक माह मिलने वाली 1,000 रुपये की राशि से महिलाएं अपने घर के खर्चों के साथ-साथ बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और व्यक्तिगत खर्चों का प्रबंधन कर पा रही हैं। इस वित्तीय सहायता ने महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने के सपने को साकार किया है, जिससे समाज में उनके प्रति मान सम्मान और आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है, जो कि वर्तमान केंद्र व राज्य के डबल इंजन भाजपा सरकार की जनहितैषी और मातृशक्ति के प्रति समर्पित सरकार की देन है।

विज्ञापन 

केवट निषाद समाज कौही किकिरमेटा परिक्षेत्र का वार्षिक अधिवेशन 26 मार्च को

रानीतराई 25 मार्च : छत्तीसगढ़ केवट निषाद समाज कौही किकिरमेटा परिक्षेत्र का वार्षिक अधिवेशन 26 मार्च को ग्राम आगेसरा के दुर्गा मंच प्रांगण में...

छत्तीसगढ़ पेंशनर्स समाज पाटन के वार्षिक सम्मेलन में शामिल हुए भाजपा नेता जितेंद्र वर्मा एवं योगेश भाले

पाटन 25 मार्च : जगन्नाथ स्वामी मंदिर प्रांगण अखरा में आयोजित छत्तीसगढ़ पेंशनर्स समाज पाटन तहसील के वार्षिक सम्मलेन में मुख्य अतिथि के रुप...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है