किसान नेता ढालेश साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि राज्य सरकार 14 नवंबर से प्रति एकड़ 21 क्विटल, 3100 रू की दर से धान खरीदने का ऐलान किया है।छत्तीसगढ़ में धान उत्पादक किसानों की उपज राज्य सरकार सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से करती आ रही है, तय पुर्व घोषणा पत्र के अनुसार 3100रू में धान खरीदी हुआ था, पर इस वर्ष केंद्र की मोदी सरकार ने धान उत्पादक किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में 117 रुपए की वृद्धि की है।
ठीक इस प्रकार राज्य सरकार की पूर्व घोषणा पत्र 3100रू व वर्तमान समर्थन मूल्य में 117 रुपए की वृद्धि कर 3217 रुपए में धान खरीदी करने की राज्य सरकार तत्काल प्रस्ताव पारित करते हुए मोदी जी की गारंटी को पूरा करें।