अम्लेश्वर 23 मार्च : नगर पालिका परिषद अम्लेश्वर क्षेत्र अंतर्गत अमलेश्वरडीह में तहसील साहू संघ पाटन के तत्वाधान में सामूहिक आदर्श विवाह एवं विशाल कर्मा जयंती का आयोजन 19 एवं 20 अप्रैल को आयोजित किया गया है। जिसकी तैयारी के संबंध में लगातार 99 इकाइयों में बैठक का दौर जारी है। साथ ही झीट परिक्षेत्र के अम्लेश्वर डीह में भी बैठक आयोजित कर तैयारी का जायजा लिया जा रहा है। दानदाताओं से सहयोग की अपील की जा रही है। चूल्हा बरार के 5 किलो चावल और₹50 की राशि 99 इकाई के प्रत्येक परिवार से लिया जा रहा है। जिससे कार्यक्रम सुचारू रूप से संचालित हो सके।
आज 23 मार्च को कार्यक्रम स्थल अम्लेश्वर डीह में तहसील साहू संघ एवं झीट परिक्षेत्र के तत्वाधान में बैठक आयोजित किया गया। जहां उपस्थित पदाधिकारी के द्वारा कार्यक्रम स्थल में जाकर भूमि पूजन किया गया। पदाधिकारी के द्वारा सामूहिक आदर्श विवाह में समाज की बेटा बेटियों सहित अन्य पिछड़ा वर्ग समाज की बेटा बेटियों की शादी सुनिश्चित किया गया है
मौके पर प्रमुख रूप से तहसील अध्यक्ष दिनेश साहू, पूर्व अध्यक्ष अश्वनी साहू,महासचिव खेमलाल साहू, पूर्व जिला पंचायत सभापति मोनू साहू,नगर पालिका उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू,मोहन साहू,सरिता साहू,गायत्री साहू,कल्याण साहू, टीका राम साहू, कृष्ण कुमार साहू,गीता साहू, दुलारी साहू, मनोहर साहू सुखदेव साहू,रामनारायण साहू,डोमन लाल साहू, जय साहू, ताम्रध्वज साहू, डीगेंद्र साहू, गिरिस साहू सहित बड़ी संख्या में स्थानीय साहू समाज के सामाजिक पदाधिकारी उपस्थित रहे।