LOTUS TROPHY आठ दिवसीय रात्रिकालीन फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन

भिलाई–3 : न्यू मशाल फुटबाल क्लब भिलाई–3 के द्वारा मिनी स्टेडियम में LOTUS TROPHY आठ दिवसीय रात्रिकालीन फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व संसद दुर्ग सुश्री डॉ सरोज पांडे  की मुख्य अतिथि में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।

लोटस ट्रॉफी के फाइनल मैच 40+ प्लस और ओपन की दोनो टीम के अलग-अलग मैच खेली गई। 40+ प्लस का फाइनल मैच 10 हजार रुपए एवं ट्राफी के लिए रायपुर और डब्लू आर एस के मध्य खेला गया जिसमें रायपुर ने डब्लू आरएस को 1-0 से पराजित किया। 51 हजार रुपए एवं LOTUS TROPHY के लिए दूसरा फाइनल मैच कोरबा वर्सेस रायपुर के मध्य खेला गया । उप विजेता टीम कोरबा को 21000 रु. एवं ट्राफी तथा 40+ में रायपुर को 5000 रु. एवं ट्राफी प्रदान किया गया।
51000 एवं ट्रॉफी जिसमें रायपुर ने कोरबा को 5-4 से पराजित कर ट्राफी पर कब्जा किया साथ ही 40 प्लस के फाइनल मुकाबला में डब्लू आर एस ने 1–0 से जीत कर 10000/– व ट्राफी पर कब्जा किया।

 फेसबुक से जुड़े 

मुख्य अतिथि सुश्री सरोज पांडे अपने उद्बोधन में कहा कि भारत आज खेल के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रही है। फुटबॉल प्राचीन खेल है हमारे देश में भी फुटबॉल खेल तेजी जनप्रिय होते जा रही है, इस खेल को आगे बढ़ाने के लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों से यह खेल और भी उच्च स्तरीय खेला जा रहा है । उन्होंने आयोजन कर्ताओं को कहा कि इस तरह का खेल होता रहना चाहिए जिससे फुटबॉल का क्रेज और बढ़े।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही श्रीमती सीता साहू जी ( पूर्व अध्यक्ष, नगर पालिका निगम भिलाई–चरोदा) ने शरीर को स्वस्थ रखने खेल जरूरी है और अगर इसमें कैरियर तलाशे तो मंजिल बहुत जल्दी मिलती है।

इस अवसर पर मंच पर विशेष अतिथि के रूप में श्री राजेश श्रीवास्तव (जिला संयोजक, भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ ), श्री योगेंद्र सिंह (जिला उपाध्यक्ष, भाजपा भिलाई), श्री चंद्र प्रकाश पांडे (पार्षद उप नेता प्रतिपक्ष) , श्री गौरी शंकर (अध्यक्ष, भाजपा चरोदा मंडल) , श्री वरुण यादव (अध्यक्ष,भाजपा भिलाई–3 मंडल), मो. कफलूद्दीन (प्रदेश कार्य समिति सदस्य,अल्प मोर्चा), श्री वेंकट राव (पार्षद), दे साहब वर्मा (पार्षद), श्री तुलसी ध्रुव (पार्षद) , विपिन चंद्राकर (सांसद प्रतिनिधि), प्रकाश लोहाना (वरिष्ठ समाज सेवी), समीर अग्रवाल (अध्यक्ष–भाजपा युवा मोर्चा चरोदा मंडल) सुश्री गीता वर्मा (पूर्व अध्यक्ष–भाजपा महिला मोर्चा चरोदा मंडल) ,श्री गजानन बंछोर (पूर्व अध्यक्ष , भाजपा पूरब मंडल), उपस्थित थे।

कार्यक्रम में स्वागत भाषण एवं समिति का प्रस्तावना समिति के संयोजक श्री प्रेम लाल साहू ने प्रस्तुत किए, संचालन हमीद अहमद शाह ने किया तथा आभार प्रदर्शन  सुरेश रावत ने किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष दीपक थापा, सचिव संजय सिंह, सहसचिव– ज्ञानदास मानिकपुरी, दयादास साहू, विवेक धींगानी, अभिनव दीक्षित, बाबी, राम कुमार साहू, रेहाना बेगम, मीना साव, धनेश्वरी साहू, मीना गिरी रेचर मसीह, रानी सिंह, संदीपअग्रवाल, विश्वनाथ सिन्हा, माखन वर्मा, योगेश साहू, थानेश्वर साहू, कमलेश पांडे, राजेंद्र साहू, डॉ निलेश साहू, अन्नू वर्मा, शिवा पटनायक, अभिनव दीक्षित, पिंटू शाह, मुकेश साहू, सागर सोनवानी, उमेश उपाध्याय, शुभम चेनचुलकर, अमन देव बाघ, हिमेश, नितिन, ऋषभ व अमन सहित आयोजन समिति के सदस्य एवं क्षेत्र के खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

विज्ञापन 

ग्राम पंचायत तरीघाट में किया गया अन्नप्रासन्न एवं गोदभराई कार्यक्रम आयोजित

पाटन (पत्रकार-संतोष देवांगन) : आज 17 अप्रेल 2025 को महिला एवं बाल विकास विभाग पाटन द्वारा ग्राम पंचायत तरीघाट में पोषण पखवाड़ा जागरुकता शिविर...

आज देवादा में होगा कामता प्रसाद महाराज का कार्यक्रम

(गुरुदेव) पाटन : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत देवादा में आज रात 09:00 बजे बाजार चौक में छत्तीसगढ के प्रसिद्ध कथावाचक...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है