कुर्मी समाज ने होली मिलन समारोह में किया नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान

पाटन 24  मार्च : छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज पाटन राज युवा महिला एवम बालिका समूह द्वारा स्वामी आत्मानंद ऑडिटोरियम पाटन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें पाटन राज के अंतर्गत आने वाले नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवा महिला एवं बालिका समूह द्वारा आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान आयोजित करना एक नई पहल है हमें अपने समाज को सशक्त बनाने की दिशा में काम करते हुए नई पीढ़ी को साथ लेकर चलने की आवस्यकता है। भूपेश बघेल ने कहा इस तरह के सामाजिक आयोजन कर नई पीढ़ी को जोड़ने के लिए राज कार्यकारिणी को बधाई दिया।

 फेसबुक से जुड़े 

विशेष अतिथि दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि दलगत राजनीति सुपर उठते हुए हमें अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वाह करना चाहिए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने अपने विचार रखते हुए कार्यक्रम की प्रशंसा किया साथ ही समाज को संगठित करते हुए समाज की व्यक्ति को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग करने की बात कही साथ ही युवा कार्यकारिणी को 5000 की आर्थिक सहयोग भी किया।

कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए पाटन राज प्रधान युगल किशोर आडिल ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि को बधाई देते हुए अपील करते हुए कहा कि समाज में बेरोजगारी दूर करने के लिए जनप्रतिनिधियों को बढ़ चढ़कर पहल करना चाहिए समाज में हमें दलगत राजनीति सुपर उठकर सोचने की आवश्यकता है सिर्फ रोटी बेटी में सिमट कर रहना उचित नहीं होगा शिक्षा का स्तर उठाना और जरूरतमंद स्व जातियों को मदद कर उनको आगे बढ़ना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी बनती है।

भूपेश बघेल ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि जिला पंचायत दुर्ग देवेंद्र चंद्रवंशी, जनपद अध्यक्ष कीर्ति नायक ,जनपद उपाध्यक्ष कमलेश वर्मा, जनपद सदस्यगण कुसुमलता आडिल, उर्वशी वर्मा, भास्कर वर्मा, रश्मि वर्मा, सरपंचगण लता ताराचंद वर्मा रवेली ,लक्ष्मी निलु वर्मा देवादा, कुलेश्वर रोशन वर्मा फूंडा ,सुश्री उनिका वर्मा बठेना, आशीष बंछोर दरबार मोखली, सत्यनारायण टिकरिहा रानीतराई, डा राजेश बंछोर करेला ,श्रीमती सोनाली राजू वर्मा बोरिद, श्री मति मंजू फत्ते वर्मा खोपली, श्री मति संजू वर्मा करसा, पार्षद नगर पंचायत पाटन पुरषोत्तम कश्यप, संगीता धुरंधर, नेहा बाबा वर्मा के अलावा सभी उपसरपंच गणों का मोमेंटो भेट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में केंद्रीय महिला अध्यक्ष सरिता बघेल, केंद्रीय युवा अध्यक्ष चंद्रकांत वर्मा, राजमंत्री केदार कश्यप, क्षेत्र प्रधान महेश वर्मा, सुनील वर्मा, ईश्वर वर्मा ,पूर्व राज प्रधान जवाहर वर्मा, मेहतर वर्मा, युवा अध्यक्ष राकेश आडिल, युवा उपाध्यक्ष जितेश वर्मा उपाध्यक्ष, विपिन बंछोर, सचिव योगांत वर्मा, सह-सचिव रिंकू वर्मा, कोषाध्यक्ष कोमल वर्मा, त्रिभुवन वर्मा, टोकेंद्र वर्मा, योगा एवं खेल प्रभारी धीरेन्द्र वर्मा, भास्कर वर्मा, यमन वर्मा, पुष्पेंद्र वर्मा,संदीप वर्मा, खिलेश वर्मा, अभिषेक वर्मा, अमित वर्मा, बृजेश बन्छोर , भूपत वर्मा, मुकेश वर्मा महिला अध्यक्ष रंजना वर्मा, कामिनी धुरन्धर, जयश्री वर्मा,उर्वशी वर्मा, किरण बन्छोर्, सुषमा वर्मा, रानी बन्छोर्, एवं समस्त महिला कार्यकारिणी उपस्थित थी।

बालिका समूह से अध्यक्ष – काजल वर्मा, पल्लवी वर्मा, ज्योति वर्मा, संगम वर्मा, कामिनी वर्मा, रोशनी वर्मा, भावना,भूमिका, हीना, लेखिका, चेतना,मनीषा, मानशी वर्मा समस्त युवा एवं बालिका एवम् महिलाकार्यकारिणी पाटन राज उपस्थित थे

विज्ञापन 

अमलेश्वर ; हार्टफुलनेस योगाश्रम पहुंचे मुख्यमंत्री श्री साय, योगगुरु से किया मुलाकात,मनोयोग में हुए शामिल

दुर्ग ; आज 22 अप्रैल 2025 को मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय दुर्ग जिला पाटन विधानसभा के अमलेश्वर स्थित हार्टफुलनेस योगाश्रम में योगगुरु कमलेश...

सभापति प्रणव शर्मा हुए ‘सेजेस’ घुघुवा में विश्व पृथ्वी दिवस कार्यक्रम में शामिल

पाटन : वन एवं पर्यावरण स्थाई समिति के सभापति प्रणव शर्मा स्वामी आत्मानंद स्कूल ग्राम घुघुवा(क) में आज विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है