अम्लेश्वर 21 मार्च : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत झीट में ग्राम पंचायत के युवा सरपंच रूपेंद्र राजू साहू अपने पंचों के साथ वार्डों में जाकर के सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करवाते हुए स्वच्छता का परिचय दिया।
श्री साहू ने मीडिया को जानकारी शेयर करते हुए कहा कि ग्राम को स्वच्छ रखना स्वच्छ भारत मिशन का एक कड़ी है। सभी को अपने-अपने गांव में स्वच्छता बनाना चाहिए। स्वच्छता पर ध्यान देना चाहिए। जिससे गांव स्वच्छ और सुंदर हो सके। देश के प्रधानमंत्री मोदी के सपनों को पूरा करने का प्रयास है। और मोदी जी के सोच के अनुरूप स्वच्छ भारत की सपना पूर्ण किया जा सके।
सरपंच रूपेंद्र राजू साहू ने गांव को मॉडल बनाने के लिए संकल्पित है गांव को स्वच्छ बनाने के लिए आम लोगों से अपील कर रहे हैं। साथ ही शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं। जिससे मॉडल गांव का सपना साकार हो सके। गांव के लोग आर्थिक रूप से मजबूत होंगे अतिरिक्त आय का साधन बने।यही मॉडल गांव का सपना है।