अम्लेश्वर 30 मार्च : पाटन ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम-सांकरा के शीतला माता मंदिर मे विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ 79 ज्योति कलश रायपुर महामाया मंदिर के समय तिथि अनुरूप किया गया प्रज्वलित।
आपको बता दें कि ग्राम के युवा सरपंच रवि सिंगौर ने चैत नवरात्र के अवसर पर बस्ती सेवा समिति को झंझ मजीरा ढोल बाजा अन्य सेवा सामग्री प्रदान किया है। और समस्त ग्रामवासी सहित क्षेत्र वादियों को चैत नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया है।