अम्लेश्वर 03 अप्रैल : नगर पालिका परिषद अमलेश्वर क्षेत्र अंतर्गत अमलेश्वरडीह में विशाल कर्मा जयंती एवं सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन 19 एवं 20 अप्रैल को तहसील साहू संघ पाटन के तत्वाधान में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के रूपरेखा तैयार किया जा रहा है। विवाह के लिए पंजीयन करा चुके जोड़ों के लिए विवाह में लगने वाले सामग्री सहित वर,वधु के लिए वस्त्र का भी चयन कर लिया गया है। पूरा सेटअप विवाह जोड़ा के लिए तैयार किया जा रहा है।
कार्यक्रम तैयारी को लेकर के डीह के युवाओं में एक अलग ही उत्साह है। कार्यक्रम स्थल में जाकर के लगातार निरीक्षण कर रहे हैं और निरीक्षण के दौरान जहां पर भी कम बेसी दिखाई पड़ रही है उसे पर तुरंत कार्य किया जा रहा है। भोजन व्यवस्था, विवाह मंडप, मुख्य मंच कहा पर होगा साथ ही पार्किंग व्यवस्था पर भी विचार कर तैयारी किया जा रहा है। सफल आयोजन के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। स्थानीय साहू समाज के सामाजिक कार्यकर्ताओं का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
निरीक्षण के दौरान पालिका उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू,उमेश कुमार साहू पूर्व उपाध्यक्ष,रामाधार साहू, भागी राम साहू,गिरजा नंद साहू, ताम्रध्वज साहू,रोशन साहू,मोंटू राजपूत,मनहोरी साहू, मनोहर साहू,जय साहू सहित अमलेश्वर प्रेस क्लब के अध्यक्ष करन साहू,महासचिव डॉ अश्वनी साहू कोषाध्यक्ष होरीलाल साहू ने भी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।