पाटन अम्लेश्वर 24 जनवरी / नगरीय निकाय चुनाव-2025 के अंतर्गत नामांकन जमा करने के तीसरे दिन नामांकन नगर पालिका अम्लेश्वर में आज 24 जनवरी 2025 को अमलेश्वर नगर पालिका चुनाव हेतु पार्षद एवं अध्यक्ष पद हेतु नामांकन फॉर्म नगर पालिका कार्यालय में एक अध्यक्ष एवं 6 पार्षद पद का फार्म क्रय किया गया।
आपको बता दें कि लेखनी साहू पति पुनीत साहू वार्ड क्रमांक 1 2 ,खिलेश्वर चक्रधारी पिता लाला राम चक्रधारी वार्ड 2 ,प्रवीण कुमार चंद्राकर पिता ढाल सिंह चंद्राकर वार्ड क्रमांक 1 ,राजू सोनकर पिता नरोत्तम सोनकर वार्ड क्रमांक 3 ,हिमांशु शर्मा पिता प्रफुल्ल शर्मा वार्ड क्रमांक 3 ,देवानंद ठाकुर पिता पूनाराम ठाकुर वार्ड क्रमांक 2 ने पार्षद पद के लिए फार्म खरीदा है।
वही हिमांशु शर्मा पिता अनिल शर्मा वार्ड क्रमांक 3 से अध्यक्ष पद हेतु फार्म खरीद लिया है।