पाटन 10 अगस्त : जनपद पंचायत पाटन क्षेत्र अंतर्गत उत्तर पाटन मध्य पाटन से रायपुर और कुम्हारी तक आवारा पशुओं का झुंड जगह-जगह हर गांव गांव में रोड में बैठे देखने को मिलता है। जिसका उचित व्यवस्थापन करने में स्थानीय प्रशासन नहीं ले रहा है रुचि। जिसका खामियाजा आम राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है।आवारा मवेशी दिन भर किसानों के खेत खार को चर कर रोड में आकर बैठ जाते हैं। जिससे भारी वाहनों को सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है। कही-कही दुर्घटना घटित हो जाती है और बेजुबान पशु की मृत्यु भी हो जाती है। जिस पर किसी भी प्रकार की पशुपालक सहित शासन प्रशासन को लेना देना नहीं है ना ही है। बड़ी बात यह है कि गांव-गांव में गांव गौ रक्षक समिति भी बनी हुई है। कही कही पर गौशाला भी बनी हुई है।उन लोगों को भी इन पशुओं की हालत पर चिंता नहीं है। शासन प्रशासन और पशु पालक के बीच नहीं हो पाया समझौता नहीं कर पाया कोई भी कार्यवाही।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा आवारा पशुओं के लिए गौठानों की व्यवस्था की है। लेकिन विधानसभा की आचार संहिता लागू हुई है।उसी समय से गौठान का संचालन प्रशासन के द्वारा बंद कर दिया गया। जिसके चलते ब्लॉक के कोई भी गौठान में चारा पानी की उचित व्यवस्था नहीं है। यदि स्थानीय प्रशासन सड़क में बैठे मवेशियों को रोका छेका कर गौठान में ले जाकर रखते हैं। तो उनके लिए चारा पानी की व्यवस्था कैसे हो पाएगी जो एक चिंता का विषय है।
सत्ता परिवर्तन के सात माह बीत जाने के बाद भी आवारा पशुओं की व्यवस्थापन राज्य सरकार ने नहीं कर पाई। आखिर इन समस्या से लोगों को निजात कब मिलेगी क्योंकि बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टी एक दूसरे ऊपर आरोप प्रत्यारोप करते हुए नजर आ रहे हैं ऐसे में सड़क में बैठे या किसानों के फसल को चरने वाले आवरा पशुओं का उचित व्यवस्था कैसे हो पाएगी और कैसे आम नागरिक सहित किसानों को इस समस्या से मुक्ति मिलेगी निजात मिलेगी।
पूर्व मुख्यमंत्री के द्वारा अल्टीमेटम दिया गया है कि शासन के द्वारा रोका छेका अभियान चलाकर इन आवारा पशुओं को व्यवस्थापन नहीं किया गया तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा 16 अगस्त को जंगी प्रदर्शन कर एसडीएम कार्यालय पाटन में आवारा पशुओं गाय और बैल को बांधा जाएगा। अब देखना यह है कि 15 अगस्त तक पाटन ब्लॉक में सड़क पर बैठे आवारा पशुओं का उचित व्यवस्था होता है कि नहीं या फिर व्यवस्थापन जंगी प्रदर्शन के बाद शासन प्रशासन करेगी।