रानीतराई 31 दिसंबर । बाबा गुरु घासीदास की 268वीं जयंती ग्राम कौही में धूमधाम से मनाई गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग थे, अध्यक्षता रमन टिकरिहा सभापति जप ने की,विशेष अतिथि मनोरमा टिकरिहा सरपंच,राजेंद्र मारकंडे शिक्षा दूत,धनेश्वर देवांगन उपसरपंच,मेहतर जोशी अध्यक्ष ग्राम विकास ने बाबा गुरु गद्दी,जैतखाम की आरती पूजा कर ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों की सुख,समृद्धि,शांति,खुशहाली की मंगलकामना किए।
इस अवसर पर रामसाय मारकंडे,हेमू सोनकर,तिलोचन साहू,सुरेश ठाकुर,खेलन जोशी,गोलू मार्कण्डेय,गंगाराम साहू,राजेंद्र जोशी,डोमेंद्र मारकंडे,उद्धव मारकंडे,बीरेंद्र मारकंडे,रामकिसुन मारकंडे,अनीता सोनकर,राधा साहू,गंगा साहू,पिंकी निषाद,अश्वनी निषाद सतनामी समाज सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।