अम्लेश्वर 08 फरवरी : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज 08 फरवरी को नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के नगरी निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो कर जनसभा को संबोधन किया। श्री बघेल सर्वप्रथम अमलेश्वर डीह में कबीर चौक पर कबीर जी की पूजा अर्चना कर रैली का शुभारंभ किया। खुली जीप में सवार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अध्यक्ष प्रत्याशी मोनू साहू सहित 18 पार्षदों के लिए वोट मांगे तत्पश्चात रोड शो अमलेश्वर के बाजार चौक पहुंचा और वहां जनसभा का आयोजन हुआ।
पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने शासनकाल के कार्यकाल में किए हुए विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए अपने संबोधन में कहा कि अमलेश्वर रायपुर से लगा हुआ है। रायपुर नदी पार नव से करते थे। विधायक बनने के बाद पुल का निर्माण कराया आज सुगमता से अम्लेश्वर वासी रायपुर पहुंचते हैं। श्री बघेल ने कहा हमने 5 वर्ष में पाटन विधानसभा में कई ऐतिहासिक कार्य किया सांकरा में यूनिवर्सिटी का निर्माण जामगांव (एम) में फूड प्रोसेस का निर्माण साथ ही पूरे पाटन विधानसभा में रोड रास्ता का जाल बिछाया। साथ ही किसानों के हित में 2500 रु कुंटल धान की खरीदी पहली बार छत्तीसगढ़ सरकार में कांग्रेस के शासनकाल में किया गया जो आज बीजेपी के शासनकाल में 3100 रु किसानों को मिल रहा है वह भूपेश बघेल के ही कारण है। महतारी वंदन की राशि देकर के बिजली बिल बढ़ा कर और शराब दुकान खोलकर लूटने का काम कर रही है भाजपा। एक हाथ से दे रहा है और दोनों हाथ से लूटने का काम कर रही है बीजेपी। कई महिलाओं को आज भी नही मिल पा रही है महतारी वंदन की पैसा।
श्री बघेल ने आगे कहा ग्राम अम्लेश्वर को सीधा पालिका का दर्जा दिया आज मोनू साहू कांग्रेस प्रत्याशी है कांग्रेस की अध्यक्ष आप सब के आशीर्वाद से बने यही अपील करता हूं। साथ ही 18 पार्षदों भी कांग्रेस का ही हो यही मतदाता भाई बहनों से अपील है। भाजपा के शासनकाल में एक भी कार्य साल भर के बाद भी नहीं हो पाया है। जो भी काम है हमारे ही शासन काल का है जो आज तक अम्लेश्वर में चलते आ रहा है।
कार्यक्रम को संबोधित पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश ठाकुर ने भी किया जिसने कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। भाजपा कांग्रेस के प्रत्याशियों को बदनाम करने की कोशिश कर रही है जिसके बहकावे में नहीं आना है अध्यक्ष सहित सभी पार्षद कांग्रेस का हो यही आमजन से अपील है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूरे क्षेत्र में विकास कराया है आज वह हमारे पाटन के विधायक है और नगर पालिका अम्लेश्वर इस क्षेत्र में आता है निश्चित ही ऐतिहासिक विकास होगा।
कार्यक्रम के अंत में पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी मोनू साहू ने आम जनता को संबोधित करते हुए श्री शिवाय नमस्तुभ्यं का जयकारा लगाकर कहा आप सब के आशीर्वाद से ही जन भावनाओं के अनुरूप मुझे पालिका अध्यक्ष का प्रत्याशी बनाया गया है आपका एक-एक मत से मुझे विजय श्री का आशीर्वाद मिलेगा। पालिका अध्यक्ष कांग्रेस का बनने से नगर में शराब दुकान नहीं खुलेगी और असामाजिक तत्वों का आना-जाना नहीं होगा। यदि भाजपा की सरकार बनती है तो शराब दुकान खोलना निश्चित है पूरा शेड्यूल तैयार है सिर्फ आप लोगों की मत का इस्तेमाल होना है। इसलिए भाजपा नहीं कांग्रेस का अध्यक्ष चुने और नगर को स्वच्छ सुंदर अपराध मुक्त बनाएं। अध्यक्ष बनते ही आप सबके मूलभूत सुविधाओं का ख्याल रखते हुए नगर का विकास किया जाएगा अभी भाजपा के द्वारा मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। मेरे खिलाफ अनर्गल बयान बाजी दिया जा रहा है। माननीय न्यायालय ने मुझे दोष मुक्त किया है। मैं किसी भी प्रकार का किसी का अनहित नहीं किया हूं।
कार्यक्रम का संचालन कल्याण साहू ने किया मौके पर पर्यवेक्षक राजेश्वर सोनकर, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उमेश कुमार साहू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेंद्र कुमार साहू, युवा नेता धर्मेंद्र साहू, ओमकार, शिवरतन वर्मा, अमृत सिंह राजपूत, अहेंद्र चेलक, जय साहू, प्रताप चंद्राकर,घनश्याम चेलक, गोविंदा निषाद सहित नगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता गण एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस के समर्थक एवं आम नागरिक उपस्थित रहे।