सेलुद 23 मार्च : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत घुघुवा (क) में विश्व जल दिवस मनाया मनाया गया।इसके उद्देश्य लोगों को जल संरक्षण और स्वच्छ पानी के महत्व के प्रति जागरूक करना है। जल हमारे जीवन के लिए अनिवार्य है लेकिन दुनिया के कई हिस्सों में इसकी भारी कमी है। बढ़ती जनसंख्या जल प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन के कारण स्वच्छ पेयजल की समस्या बढ़ती जा रही है। जिसके लिए स्थानीय स्तर पर लोगों को जागरूक करने का कार्य शासन प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है। जल की संरक्षण यदि ग्रामीण स्तर में की जाए तो निश्चित रूप से भूजल स्तर बढ़ेगा और लोगों को राहत मिलेगी वाटर लेवल बढ़ेगा।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि दुर्ग सांसद विजय बघेल रहे। जहां कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनपद अध्यक्ष कीर्ति नायक,उपाध्यक्ष कमलेश वर्मा, जिला पंचायत सदस्य नीलम राजेश चंद्राकर, जनपद सदस्य प्रणव शर्मा, सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक सहित ग्राम के सरपंच मौजूद रहे। कार्यक्रम में जिला एवं जनपद के अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे।