जनपद अध्यक्ष ने की अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की मूर्ति के लिए 5 लाख रुपए की घोषणा

अम्लेश्वर 20 मार्च : अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी का बलिदान दिवस लोधी समाज खम्हारिया के तत्वाधान में 20 मार्च को मनाया गया।

आपको बता दे अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी बलिदान दिवस और नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह का आयोजन खाम्हरिया में संपन्न हुआ।

 फेसबुक से जुड़े 

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला भाजपा के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, घनश्याम कौशिक प्रदेश महामंत्री लोधी समाज, श्रीमती कीर्ति नायक अध्यक्ष जनपद पंचायत पाटन, श्रीमती नीलम चंद्राकर जिला पंचायत सदस्य दुर्ग, दिलीप साहू उपाध्यक्ष जिला भाजपा दुर्ग,राजेश चंद्राकर सांसद प्रतिनिधि रहे।

कार्यक्रम अध्यक्षता धर्मेंद्र कौशिक पूर्व सरपंच झीट एवं अध्यक्ष लोधी समाज पाटन परिक्षेत्र ने किया।

विशेष अतिथि के रूप में विराजमान, श्रीमती हर्ष लोकमनी चंद्राकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य, कमलेश चंद्राकर मंडल अध्यक्ष अमलेश्वर,पूर्व मंडल अध्यक्ष लोकमनी चंद्राकर, महामंत्री कैलाश यादव, पार्षद आलोक पाल ,कमलेश सिंगौर छत्तीसगढ़ लोधी समाज प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, द्वारिका सिंगौर लोधी समाज प्रधान, खुमान सिंगौर लोधी समाज उप प्रधान,शिवकुमार सिंगौर उपाध्यक्ष लोधी समाज पाटन परिक्षेत्र, द्वारिका कौशिक सचिव लोधी समाज पाटन, टीकम सिंगौर लोधी समाज कोषाध्यक्ष, रवि सिंगौर सरपंच ग्राम पंचायत सांकरा, मोहन लोधी सरपंच ग्राम पंचायत मोतीपुर, श्रीमती सोनिया थानेश्वर यदु सरपंच ग्राम पंचायत खम्हारिया रहे।

सर्वप्रथम अतिथियों ने अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी के मूर्ति पर माल्या अर्पण कर उन्हें सादर नमन किया।

कलश यात्रा दोपहर 2:00 बजे से निकली जागृति साहित्य स्मृति उतई द्वारा कवि सम्मेलन शाम 4:00 बजे से शुरू हुआ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की वीरगाथा को याद किया 1857 की लड़ाई में अवंती बाई लोधी ने जो नेतृत्व किया अंग्रेजो के खिलाफ वह समाज के लिए गौरव की बात है।साथ ही सर्व समाज को रानी अवंती बाई लोधी पर गर्व है। अमर शहीद वीरांगना अवंती बाई लोधी स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई। जिसे आजादी के रास्ता साफ दिखाई देने लगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद पंचायत पाटन के अध्यक्ष श्रीमती कीर्ति नायक ने अपने निधि से लोधी समाज को पांच लाख देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की संगमरमर पत्थर से मूर्ति बनाई जाएगी जिसके लिए उक्त राशि लोधी समाज के लिए समर्पित होगी।

वही जिला पंचायत सदस्य नीलम राजेश चंद्राकर ने समाज के लिए किचन बर्तन का मांग पुरा किया।

कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों का साल श्री फल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर प्रकाश सिंगौर अध्यक्ष, सुरेश सिंगौर उपाध्यक्ष, राजेश सिंगौर सचिव, टेमन सिंगौर कोषाध्यक्ष,कुमार साहू,धर्मेंद्र सोनकर, फेरहा राम धीवर,शिवा साहू,सुमित टिकरिहा,विकास सोनी, हितेश कुमार साहू मनहरन सिंगौर, तुला राम सिंगौर,संजय सिंगौर,कामता प्रसाद,प्रदीप सिंगौर, बल्ला सिंगौर, संतु,भीखम,फागूराम,छन्नू,बिसंभर,चैतू,सुरेंद्र,सुनील,संतोष, संतवा,भगत,ओंकार,बिरेंद्र कौशिक,तुलेश सिंगौर, प्रहलाद सिंगौर, खीलेश,मोहित,घनश्याम कौशिक,हेमंत,जितेंद्र,सूर्यकांत,राजेश,मानसिंह,गैंदू,कृष,कमलेश,सूरज, विवेक कौशिक सहित लोधी समाज और ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

विज्ञापन 

सभापति प्रणव शर्मा हुए ‘सेजेस’ घुघुवा में विश्व पृथ्वी दिवस कार्यक्रम में शामिल

पाटन : वन एवं पर्यावरण स्थाई समिति के सभापति प्रणव शर्मा स्वामी आत्मानंद स्कूल ग्राम घुघुवा(क) में आज विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर...

ग्राम खर्रा, भंसूली मे हुआ पोषण पखवाड़ा का समापन, 267 आंगनबाड़ियों के हितग्राहियों को मिला लाभ

पाटन(संतोष देवांगन) : आज 22अप्रेल 2025 को ग्राम पंचायत खर्रा और भंसूली मे पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का समापन किया गया। आपको बतादें कि महिला...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है