तर्रा 30 मार्च : जनपद पंचायत पाटन क्षेत्र के ग्राम रवेली में युवा फाग उत्सव समिति के तत्वावधान में दो दिवसीय फाग झांकी प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें प्रणव शर्मा जनपद सदस्य पाटन मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। दीप प्रज्वलन (उद्घाटन) प्रातः 10 बजे शनिवार को हुआ। अध्यक्षता श्रीमती लता ताराचंद वर्मा(सरपंच रवेली), जागेश्वर साहू (उपसरपंच रवेली), विशेष अतिथि गणेश चन्द्राकर(अध्यक्ष सेवा सह. स. तर्रा), श्रीमती पुष्पा संजय वर्मा (पूर्व सरपंच ग्रा.पं. रवेली), डाकेश्वर साहू (सचिव ग्रा.पं. रवेली), बुद्धसेन प्रजापति (रोजगार सहायक ग्रा.पं. रवेली), आकाश एग्रीकल्चर (जामगांव एम) समापन समारोह रविवार 30.03.2025, मुख्य अतिथि – मा. श्री कमल वर्मा (राज पत्रित अधिकारी छ.ग.) उपरोक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरपंच, समस्त पंचगण एवं समस्त ग्रामवासी रवेली उपस्थित रहे।