कुम्हारी19 मार्च : दुर्ग जिले अंतर्गत विकास खंड धमधा सीएचसी कुम्हारी में LSCS सफल ऑपरेशन इस वर्ष 101 होने पर सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन 18 मार्च किया गया। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ शासन के बेहतर सुविधा के कारण लोगों को इस तरह की सुविधा मिल रही है। जिससे स्वास्थ्य विभाग एक नया इतिहास रच कर कार्य कर रहे हैं।
जिसमे डॉ अनुपमा कवर स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ शीतल यादव एनेस्थीसिया का सम्मान सीएचसी कुम्हारी के समस्त स्टाफ द्वारा किया गया साथ ही प्रीति तिवारी SN, रुचि शर्मा सहायक ग्रेड 02 के साथ ही समस्त स्टाफ नर्स, समस्त स्टाफ एवम समस्त चतुर्थ श्रेणी का सम्मान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के द्वारा किया गया। साथ ही आगामी वर्ष समस्त राष्ट्रीय कार्यकम को लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। उक्त जानकारी विभाग के सुपरवाइजर अरुण वर्मा ने पाटन के गोठ रिपोर्टर करन साहू से शेयर की है