पाटन 10 फरवरी : नगर पंचायत के नगरीय निकाय चुनाव के अंतर्गत भाजपा की विशाल रैली निकली जो विभिन्न मार्गों से होते हुए कार्यालय पहुंचे शोर गुल रहित चुनाव के अंतिम दिन रैली के लिए समर्पित रहा भाजपा,कांग्रेस एवं निर्दलीय ने अपने अपने संसाधन से कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकली
भारतीय जनता पार्टी की रैली नगर के अखरा ग्राम स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर के पास से प्रारंभ हुई रैली का नेतृत्व दुर्ग लोक सभा के सांसद विजय बघेल,पूर्व जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, अध्यक्ष पद के प्रत्याशी योगेश निक्की भाले ,चुनाव प्रभारी दिलीप साहु,मंडल अध्यक्ष रानी बंछोर,पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री खेमलाल साहु,लालेश्वर साहु ,लोक मणि चंद्राकर,जिला पंचायत सदस्य श्रीमति हर्षा चंद्राकर,पूर्व नपा अध्यक्ष कृष्ण कुमार भाले,जगदीश मालपानी,मेहतर वर्मा,के अलावा सभी पार्षद अपने समर्थकों के साथ रैली निकाली
रैली में धूमल,डीजे के अलावा अन्य वाद्य यंत्र का संचालन हो रहा था जगन्नाथ मंदिर से निकल कर पुराना बाजार, महामाया मंदिर, खोरपा ,अटारी,बेलाहिपार,आजाद चौक,अखरा,इंदिरा नगर पुराना बाजार,पुराना बस स्टेंड ,में मतदाताओं से जन संपर्क किया इस दौरान स्थानीय ,राज्य स्तरीय घोषणा पत्र का वितरण किया जा रहा था सांसद विजय बघेल ने आम मतदाताओं से कहा कि आपने देश में जिताया ,प्रदेश में जिताया अब नगर पंचायत में भी भाजपा की सरकार बना कर विकास के मूल रूप से जुड़े आपके आशीर्वाद से पाटन नगर में सभी आवश्यक सेवाओं का भरपूर ध्यान रखा जाएगा जिससे किसी को भी परेशानी नहीं हो पूर्व जिलाध्यक्ष ने लोगो से अपील किया कि नगर पंचायत को भ्रष्टाचार से मुक्त करना है किसी भी नागरिक का कोई भी काम आसानी से हो सके इसका ध्यान रखा जाएगा पूरे देश में भाजपा की सरकार है श्री जितेंद्र वर्मा ने कहा आम जनता का विश्वास ही भाजपा की पूंजी है जिसमें भाजपा पूरी तरह खरी उतरेगी…
भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष,श्री खेमलाल साहू,लालेश्वर साहू, लोकमनी चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमति हर्षा चंद्राकर ने भी भाजपा को वोट करने अपील की….
भाजपा प्रत्याशी योगेश निक्की भाले ने कहा कि मैं नगर सेवक के रूप में आम जन की सेवा का संकल्प लेकर ही चुनाव मैदान मे भाजपा के अधिकृत प्रत्यासी हूँ श्री भाले ने कहा कि मैं आम जन के लिए सरल,सहज उपलब्ध रहूंगा।
रैली में बड़ी संख्या में लोग उत्साहित थे रैली में कार्यकर्ताओं के अलावा पार्षद प्रत्याशी चंद्रप्रकाश देवांगन, जितेंद्र निर्मलकर ,निशा सोनी, नेहा वर्मा, थान सिंह कश्यप, सुप्रिया देवांगन ,तारिणी बाई ठाकुर, राजकुमार देवांगन, रामकृष्ण बघेल, चिरंजीवी देवांगन, केवल देवांगन, अन्नपूर्णा पटेल, संगीता धुरंधर ,राधिका कोसे,देवेंद्र ठाकुर सहित पाटन नगर के सभी पदाधिकारी एवं समस्त भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं देव तुल्य जनता उपस्थित थे।