जामगांव आर 10 फरवरी : दक्षिण पाटन के प्रखंड क्षेत्र के जामगांव आर मंडल में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा विधिवत तरीके से पंडित के द्वारा पूजा पाठ कराकर भाजपा कार्यालय का किया गया उद्घाटन । प्रखंड के अटल चौक पर भगवा रंग के कपड़ा से सुसज्जित कार्यालय का दर्जनों कार्यकर्ताओं के द्वारा पूजा अर्चना करने के उपरांत विधिवत तरीके से फीता काट एंव नारियल फोड़ कर कार्यालय का उद्घाटन किया गया ।
इस मौके मे सांसद विजय बघेल ने कहा कि तय भाजपा विजय भाजपा ।इस बार पाटन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती कल्पना नारद साहू जिला पंचायत सदस्य की जीत सुनिश्चित है ।इसके लिए प्रखंड के तमाम भाजपा कार्यकर्ता निस्वार्थ भावना से चुनाव प्रचार में लग गये हैं ।और अब अटल चौक पर भाजपा कार्यालय का विधिवत तरीके से उद्घाटन किया गया ।जहां अब से भाजपा के तमाम निस्वार्थ कार्यकर्ता इस कार्यालय से अपना विचार और रणनीति तैयार कर क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी कल्पना नारद साहू की भारी से भरी मतों से जीत सुनिश्चित को लेकर निकलेंगे ।वही इस मौके पर कई लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया ।
इस मौके पर जिला अध्य्क्ष श्री सुरेन्द्र कौशिक, जिला पंचायत प्रत्याशी श्रीमती कल्पना नारद,भाजपा के मंडल अध्यक्ष श्री कमलेश साहू,पूर्व मंडल अध्य्क्ष श्री लालेश्वर साहू, निर्मल जैन, मनीष जैन, भगवान सिंह चंद्राकर, समस्त जनपद पंचायत सदस्यो श्रीमती प्रेमलता देवेंद्र चंद्राकर, योगेश्वर साहू, रवि सिन्हा, टेसराम साहू,रामकुमार चंद्राकर, भास्कर वर्मा, खेमलाल देशलहरे सहित समस्त बूथ अध्य्क्ष, भाजपा कार्यकर्ता साथ मौजूद थे । उक्त जानकारी मीडिया को अभिषेक सेन ने दिया है।