पाटन 31 मार्च : पाटन ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बेलौदी में शीतला मंदिर के दरबार में 40 मनोकामना जोत प्रचलित किया गया है।
ग्राम पंचायत के सरपंच हुकुमचंद निषाद ने मीडिया को जानकारी शेयर करते हुए बताया कि प्रतिदिन सेवा समिति के माता भक्तों के द्वारा सेवा भजन का कार्यक्रम महा आरती के साथ किया जाता है।सभी सेवा समिति के मित्रो को चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं मां शीतला समस्त ग्रामवासी को सुख समृद्धि प्रदान करें यही कामना करता हूं।
सेवा समिति के साथियों का नाम है गौकरण वर्मा, पन्ना वर्मा, डालू ,कुमार वर्मा, छन्नू गंधर्व, गुहा नेताम, पंचूराम, नंदकुमार यादव, फागवा निषाद, टिकेंद्र वर्मा ,घनश्याम ठाकुर, शंकर निर्मल, विजय यादव , जीवराखन ,कुमार वर्मा ,श्याम रतन, बंटी, डालेश, घासी निषाद, कुमारी माही, कुमारी नंदनी, कुमारी तन्नू है जो माता की सेवा प्रतिदिन करते हैं।