ग्राम पंचायत तर्रा में साप्ताहिक बाजार की नीलामी अधिसूचना जारी

तर्रा 25 मार्च :  जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत तर्रा में साप्ताहिक बाजार नीलामी किया जाना सुनिश्चित किया गया है।जिसके लिए ग्राम पंचायत कार्यालय के द्वारा अधिसूचना जारी कर दिया गया है। आपको बता दें वर्ष 2025/ 26 के 1 वर्ष के लिए अर्थात 1 अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2026 तक साप्ताहिक बाजार नीलामी किया जाना है। जिसके लिए 30 मार्च 2025 को नीलामी की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।

नीलाम के इच्छुक व्यक्ति अथवा ठेकेदार निर्धारित तिथि एवं समय में नीलाम स्थल में उपस्थित होकर नीलाम में भाग ले सकते हैं। नीलामी के लिए आवश्यक शर्ते निम्नानुसार हैं :-

 फेसबुक से जुड़े 

1. बोलीकर्ता को नीलाम के पूर्व राशि 10000/- (अक्षरी दस हजार रूपये) जमा करना अनिवार्य हैं।

2. नीलाम के तुरंत बाद बोलीकर्ता जो नीलाम की राशी का 50 प्रतिशत अर्थात आधी रकम जमा करना अनिवार्य हैं।

3. बोलीकर्ता को किसी भी प्रकार से ग्राम पंचायत का बकायादार सिध्द होने पर नीलाम निरस्त माना जावेगा तथा राशि राजसात कर दी जावेगी।

4. नीलाम के एक सप्ताह के अन्दर 50.00 रू. के स्टाम्प पेपर में इकरारनामा प्रस्तुत करना होगा अनिवार्य ।

5. नीलामी राशि का भाग 50 प्रतिशत रकम नीलाम के एक माह के अन्दर जमा करना अनिवार्य हैं। अन्यथा नीलाम निरस्त माना जावेगा।

6. बाजार नीलाम के मामले में बाजार ठेका की वसूली ग्राम पंचायत द्वारा निर्धारित दर के मुताबिक़ की जावेगी।

7. नीलाम के सम्बन्ध में किसी विवाद की स्थिति में ग्राम पंचायत का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा ।

8. साप्ताहिक बाजार पंचायत भवन में होगा।

9. नीलाम संतोषप्रद नहीं होने की स्थिति में एवं 60 प्रतिशत उपस्थिति नहीं होने पर नीलाम निरस्त कर पुनः आगामी तिथि में नीलाम किया जावेगा।

10. बोलीकर्ता नीलामी के बाद सुरक्षा के लिए एक चेक हस्ताक्षर करके जमा करेगे अनिवार्य रूप से ।

प्रतिलिपि :-

1. श्रीमान मुख्य्कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाटन सूचनार्थ।

2. श्रीमान तहसीलदार महोदय पाटन को सूचनार्थ।
3. श्रीमान थानेदार पाटन थाना को सूचनार्थ ।

उक्त जानकारी ग्राम पंचायत के सरपंच विपिन चंद्रकांता ने मीडिया को शेयर की है।

विज्ञापन 

ग्राम पंचायत तरीघाट में किया गया अन्नप्रासन्न एवं गोदभराई कार्यक्रम आयोजित

पाटन (पत्रकार-संतोष देवांगन) : आज 17 अप्रेल 2025 को महिला एवं बाल विकास विभाग पाटन द्वारा ग्राम पंचायत तरीघाट में पोषण पखवाड़ा जागरुकता शिविर...

आज देवादा में होगा कामता प्रसाद महाराज का कार्यक्रम

(गुरुदेव) पाटन : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत देवादा में आज रात 09:00 बजे बाजार चौक में छत्तीसगढ के प्रसिद्ध कथावाचक...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है