अम्लेश्वर 24 मार्च: छ.ग. पेंशनर्स समाज पाटन इकाई की वार्षिक सम्मेलन 25 मार्च को 12 बजे से स्थान भगवान जगन्नाथ स्वामी मंदिर प्रांगण अखरा (पाटन), में आयोजित की गई है। पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष हीरा सिंह वर्मा ने बताया कि वार्षिक सम्मेलन 2025 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जितेन्द्र वर्मा (निवर्तमान जिलाध्यक्ष भा.ज.पा. दुर्ग), अध्यक्षता हीरासिंह वर्मा (अध्यक्ष, पेंशनर्स समाज पाटन), विशिष्ट अतिथि योगेश निक्की भाले(अध्यक्ष, नगर पंचायत पाटन), चेतन भारती (प्रांताध्यक्ष, छ.ग. पेंशनर्स समाज रायपुर), अमरचंद वर्मा (मुख्य न्यासी भगवान जगन्नाथ स्वामी मंदिर अखरा),सीताराम वर्मा (संरक्षक), नेतराम वर्मा (संरक्षक) होंगे।
श्री वर्मा ने बताया कि इसी सम्मेलन में दिवंगत पेंशनर्स स्व. श्री भुवन लाल वर्मा से.नि.शिक्षक, स्व. कोमल धुरन्धर (से.नि. शिक्षक) एवं अन्य को श्रद्धा सुमन अर्पित किया जायेगा। सम्मान के क्रम में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों, पत्रकार बंधुओ,80 बसंत सफलता पूर्ण करने वाले वरिष्ठ जनों का सम्मान राष्ट्रपति पुरस्कृत सेवानिवृत्त शिक्षक श्री परसराम साहू का सम्मान, कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का सम्मान, नये सदस्यता ग्रहण करने वालों का सम्मान किया जायेगा