बघेल निवास में विराजे सृजन कर्ता भगवान विश्वकर्मा,भवन निर्माण कर्ताओं ने किया पूजा

पाटन 17 सितंबर : विश्वकर्मा जयंती के शुभ अवसर पर बघेल निवास बेलौदी में सृजन कर्ता भगवान विश्वकर्मा की मूर्ती विधि विधान से पूजा कर स्थापना किया गया। पूजा का कार्य पंडित प्रेम प्रकाश पांडे ने संपन्न कराया।बिल्डिंग ठेकेदार भूपेंद्र बघेल ने अपने सभी निर्माण कार्य करने वाले श्रमिक युवकों को बधाई और शुभकामनाएं विश्वकर्मा पूजा की दी साथ में मिठाई खिलाकर कर खुशी जाहिर की।मौके पर वामन बघेल, कमलेश नेताम,वरिष्ट पत्रकार संतोष देवांगन, युवराज ठाकुर,पाटन के गोठ रिपोर्टर करन साहू शमिल हुए।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

 फेसबुक से जुड़े 

श्री बघेल ने अपने श्रमिक युवकों को विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर एक दिवसीय ऐच्छिक भ्रमण पर हीराकुंड बांध और नरसिंह नाथ के दर्शन के लिए सहमति जताई। श्री बघेल विगत कई वर्षो से अपने निर्माण कार्य करने वाले श्रमिक युवकों को टूर पैकेज देते आ रहे है।

इस अवसर पर हरीश यदु सुपरवाइजर, राजेश वर्मा सुपर वाइजर, हेमंत ठाकुर,चुम्मन साहू, अजय साहू, हेमलाल ठाकुर,सागर ठाकुर,शेखर ठाकुर, राजेश यादव, पोषण यादव,नरेंद्र सेन,संजय साहू, महेश ठाकुर, तोशन ठाकुर, उमेन्द ठाकुर,गोपी यादव, खोमलाल यादव, गजानंद वर्मा, धंजय यादव रूपेश ठाकुर, अमर बंजारे रोशन यादव, पंकज साहू सहित श्रमिक साथी उपस्थित रहे।

विज्ञापन 

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवागांव(ब)एवं धमना में विकासकार्यों की सौगात दी

पाटन 21 दिसंबर । दक्षिण पाटन के ग्राम नवागांव(ब)एवं धमना में विकासकार्यों की सौगात मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी।अध्यक्षता अशोक साहू...

आदर्श मानस मंडली एवं श्री रामकिंकर शिष्य सेवा समिति के द्वारा राम कथा महोत्सव का आयोजन

अमलेश्वर  / पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पाहन्दा (अ) में आदर्श मानस मंडली एवं श्री रामकिंकर शिष्य सेवा समिति चरौदा भिलाई 3...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है