पाटन 17 सितंबर – दक्षिण पाटन के ग्राम खपरी मे भव्य डांस प्रतियोगिता समस्त ग्रामवासी के सहयोग से क आयोजन किया गया था। जंहा बतौर मुख्य अतिथि दक्षिण पाटन भाजपा मंडल के युवा मोर्चा अध्यक्ष नारद साहू रहे।
डांस प्रतियोगिता में प्रथम-महासमुन्द,दूतीय-मुस्कान डांस ग्रुप तर्रागोदी,तृतीय-भिमराज लक्की यादव,चतुर्थ-अजय बिलासपुर।सामुहिक-प्रथम-न्यु किरन डांस ग्रुप तर्रागोंदी(धमतरी)द्वितीय-अमर ज्योति डांस ग्रुप नवागांव सहित समस्त कलकार बंधुओ ने शानदार प्रस्तुति दी ।
वही नारद साहू ने गणेश भगवान को नमन करते हुए कहा की ग्राम खपरी मे हर साल की भांति इस साल भी भव्य डांस प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है, जिसमे प्रतिभागी छत्तीसगढ़ के कोने कोने से यहा अपने कला का प्रचार करते हैं, यह हमारे छत्तीसगढ़ के संस्कृति को सवारने के हमारे गांव के छोटे छोटे बच्चों द्वारा ही बचा के रखा! नारद साहू ने ग्रामवासी को गणेश भगवान के तरह आप के लोग-लईका गणेश भगवान के बुद्धि हो,राम भगवान असन मर्यादा मे रहे।
भामचन्द, पंकज पटेल, हेमेन्द्र, सागर साहू, तिलोचन निषाद, सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
वही कार्यक्रम के दौरान के शामिल-श्री कांत चन्द्राकर महामंत्रि भाजयुमो दक्षिण पाटन,अभिषेक सेन मीडिया प्रभारी भाजयुमो दक्षिण पाटन,कमलेश यादव कोषाध्यक्ष भाजयुमो दक्षिण पाटन,हिरेन्द्र साहू कार्यालय सह प्रभारी भाजयुमो दक्षिण पाटन, ऋषभ साहू सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।