पाटन 17 सितंबर/भारतीय जनता पार्टी मध्य मंडल पाटन द्वारा विश्व के रचयिता श्री विश्वकर्मा भगवान की जयंती एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण देव सिंह जी की जन्म दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन में मरीजों को फल वितरण किया गया । इस अवसर पर मध्य मंडल पाटन के अध्यक्ष खेमलाल साहू ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरीजों से उनकी स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लिया एवं जल्द ही अच्छी स्वास्थ्य होने की शुभककमना दिया। उक्त अवसर पर खेमलाल साहू ने कहा कि संसार को रचने वाले रचनाकर भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती 17 सितंबर को माननीय नरेंद्र मोदी जी ने प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना के नाम पर योजना बनाया, जिनका लाभ श्रम कार्ड के हितग्राहियो विभिन्न क्षेत्र में प्रशिक्षण देकर स्वालम्बी बनने विकसित भारत की कल्पना को साकार कर रहे है। विश्वकर्मा जी ने इस सन्सार् को रचने का कार्य किया, उसी प्रकार माननीय नरेंद्र मोदी जी माँ भारती को शशक्त , समृद्ध एवं विकसित भारत बनाने की ओर अग्रसर हो रहे है। आज का दिन 17 सितंबर का दिन बहुत शुभ अवसर है, आज के दिन को श्री विश्वकर्मा जयंती के रूप में पूरे विश्व में मनाया जाता है, इनके साथ ही मा नरेंद्र मोदी जी एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण देव सिंह जी का भी जन्म दिन है ,उक्त अवसर पर सभी मरीजों के जल्द स्वास्थ्य में सुधार होने की शुभकामनाएं प्रेषित किया।
उक्त अवसर पर विकास खंड स्वास्थ्य अधिकारी बी. कठौतिया ,नेता प्रतिपक्ष योगेश निक्की भाले नगर पंचायत पाटन, हरिशंकर साहू महामंत्री मध्य मंडल, होरीलाल साहू नगर भाजपा अध्यक्ष,मेहत्तर वर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता, राजा पाठक सांसद प्रतिनिधि,चन्द्रिका साहू जिला मंत्री,निशा सोनी अध्यक्ष महिला मोर्चा, महामंत्री सीता देवांगन, कुणाल शर्मा अध्यक्ष युवा मोर्चा, शरद वर्मा,नीलकंठ देवांगन,नितेश तिवारी केवल देवांगन, सागर सोनी, डा संतराम कुम्भकार,गोवर्धन बिजौरा,राधे यादव, सरजू मरकाम ,छबिश्याम देवांगन, राज देवांगन, अमित वर्मा,छोटेलाल देवांगन,अनिकेत मिश्रा,ओमप्रकाश साहू,रोशन वर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति हुआ।