झीट: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन अंतर्गत ग्राम खुड़मुड़ी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बालिका वर्ग के नए मतदाताओं का मीटिंग रखा गया था, मीटिंग में छत्तीसगढ़ सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया, बालिकाओं द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार के योजनाओं के विषय में सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुआ, छत्तीसगढ़ सरकार के योजनाओं से प्रभावित होकर ग्राम के 40 लड़कियों ने सरपंच के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया।
बैठक में मुख्य रूप से श्रीमती रामाभारती ध्रुव जी सरपंच ग्राम खुड़मुड़ी , खिलेश वर्मा सेक्टर प्रभारी , जशपाल ठाकुर सावनी सोसायटी अध्यक्ष श्री राजाराम यदु वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता, श्री जगन्नाथ ध्रुव, श्री अर्जुन साहू, श्री घनश्याम ठाकुर, कु. अंकिता वर्मा, सोमलता धीवर, नेहा नवरंगे, खुशी चेलक, मीनाक्षी यादव, सोनम यादव, गौरी पटेल, पायल विश्वकर्मा, कुशुम यदु, लीलावती यदु, क्षमा यादव, खोमू निषाद, मोनिका साहू, विभा वर्मा, चंद्रकांता साहू, पिंकी ठाकुर, छाया ठाकुर एवं ग्राम के कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।