कांग्रेस के भूपेश सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम किया है/ स्मिता बघेल

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए योजना लाकर लाभान्वित किया है /श्रीमती पूजा आनंद।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

करन साहू रिपोर्टर

 फेसबुक से जुड़े 

जामगांवआर: महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर के तत्वाधान में  आज 15 अक्टूबर को जामगांव आर में विशाल महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। जहां कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती
पूजा आनंद लोकसभा प्रभारी और मुख्यमंत्री की सुपुत्री स्मिता बघेल रही। विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती सरिता परगनिया प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पाटन प्रभारी,श्रीमती नीलू निलेश प्रभारी रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनीता चंद्राकर ने किया । सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात राजकीय गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। स्वागत भाषण शशि प्रभा टिकरिहा ने दिया।

महिलाओं को संबोधित करते हुए श्रीमती पूजा आनंद ने कहा कि छत्तीसगढ़ के कांग्रेस के भूपेश सरकार महिलाओं को समृद्ध बनाने के लिए आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए काम किया है। वही विशाल महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए स्मिता बघेल ने कहा छत्तीसगढ़िया सरकार कांग्रेस के भूपेश सरकार ने महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए गौठान के माध्यम से महिला समूह को रोजगार दिया है।चाहे वह वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने की बात हो या फिर गौठान के अंदर मुर्गी पालन की बात हो, मशरूम उत्पादन की बात हो एवं रीपा के माध्यम से गोबर से पेंट बनाने की बात हो गुलाल बनाने की बात हो गोमूत्र अर्क बनाने की बात हो या फिर गोबर के दीए बनाने की बात हो कई तरह की उत्पादन कर महिला समूह लाभ कमा कार आर्थिक रूप से मजबूत हुई है और इस काम को करने के लिए छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार ने लगातार महिलाओं के लिए योजना लाने का काम किया। आज छत्तीसगढ़ के महिलाओं की बनाई हुई विभिन्न प्रकार की वस्तुएं प्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों में एवं विदेश में भी निर्यात किया जा रहा है। वही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा गौठान में काम करने वाली महिला समूह के बहनों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन ग्राम पंचायत करेला के सरपंच श्रीमती लेखनी वर्मा ने किया एवं आभार प्रदर्शन ब्लॉक महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनीता चंद्राकर ने किया।

इस अवसर पर उत्तर पाटन के ब्लॉक महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जागेत्री साहू, उपाध्यक्ष उर्वशी वर्मा , पूर्व जिला पंचायत सदस्य जय श्री वर्मा,मनोरमा टिकरिहा,कविता साहू,बिमला कोसरे,वंदना वर्मा, रत्ना ठाकुर, महेश्वरी चंद्राकर,नंदिनी साहू,रेखा साव,एमन साहू,द्रोपती साहू,विद्या वर्मा,नीलम चंद्राकर,सुनीता यदु,गरिमा भारदीय हेमकांता,गायत्री नेताम,संतोषी देशलहरे,संध्या चंद्राकर,कीर्ति वर्मा,नीरा साहू,सीता सिन्हा, पदमा सिन्हा,नंदिनी साहू,सरिता साहू,पार्वती साहू, दिनेश्वरी साहू,अनुसुइया,गीता निषाद, किरण चंद्राकर, पुष्पा वर्मा, संतोषी तिवारी, तनुजा साहू,सहित सभी महिला पदाधिकारी,कार्यकर्ता सहित अन्य महिला बहने बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

विज्ञापन 

बाल विदुषी सुश्री क्षमानिधि के मुखारविंद से बहेगी शिव महापुराण कथा की अविरल धारा

रानीतराई 07 दिसंबर :  पाटन ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम रेंगाकठेरा में साहू परिवार के द्वारा 16 से 22 दिसंबर तक शिव महापुराण कथा...

महाविद्यालय में”एड्स जागरूकता सप्ताह में नुक्कड़ नाटक का मंचन”

रानीतराई 07 दिसंबर:  स्व. दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय रानीतराई में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, रेड रिबन क्लब तथा रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है