रानीतराई 15 अगस्त: पाटन विधानसभा के ग्राम भंसूली(के)में भारत देश की 78वीं स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।दुर्ग ज़िप उपाध्यक्ष अशोक साहू ने सुयश नवयुवक मंडल सहित विभिन्न जगहों पर ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी।उन्होंने देश के वीर सपूतों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित किए।साथ ही शास.उ.मा.विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर शामिल हुए।
इस अवसर पर सरपंच तुलसी डहरिया,उपसरपंच कमलेश साहू,पूर्व जप पूरण साहू,गैंदलाल डहरिया,डा के के साहू,नीलमणि साहू,दिनेश साहू,एसएमडीसी अध्यक्ष नेतराम साहू,महेश साहू,प्राचार्य धर्मेंद्र सिन्हा, रियंजना देवांगन,सुभाषचंद ठाकुर,टुकेश निर्मल,डा हेमंत साहू,डागेंद्र साहू,दानी तारक,मुकेश साहू,अरुण साहू,गोपाल साहू,जगदीश साहू पालकगण,विधार्थियो सहित शाला परिवार उपस्थित थे।