रानीतराई 11अक्टूबर पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दक्षिण पाटन भाजपा मंडल के युवा मोर्चा अध्यक्ष नारद साहू ने दक्षिण पाटन के विभिन्न ग्रामों में जाकर मां दुर्गा के चरणों में शीश झुकाया और क्षेत्र की जनता के लिए सुख समृद्धि की कामना किया। श्री साहू आज दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर अपने टीम के साथ सर्वप्रथम चुलगहन, सुरपा पहुंचे तत्पश्चात अन्य गाँव के दुर्गा पंडाल में उपस्थित होकर शक्ति के अराध्य देवी मां दुर्गा की पूजा अर्चना किया मौके पर दुर्गा उत्सव समिति के सदस्य पवन साहू, अरविंद साहू, डेसाहब मौजूद रहे।श्री साहू ने जगदंबा के दर्शन कर समिति के सदस्यों से भेंट मुलाकात भी किए।