शिवपार्क कॉलोनी अमलेश्वर में भक्तों की उमड़ रही भीड़, पांचवां वर्ष माँ दुर्गा स्थापना पर विविध कार्यक्रम आयोजित

अम्लेश्वर 11 अक्टूबर :  सार्वजनिक दुर्गोत्सव समिति शिवपार्क कॉलोनी , नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में पंचम वर्ष माँ दुर्गा स्थापना के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित है जिसे देखने लगातार भक्तों की भीड़ उमड़ रही है । उक्त जानकारी देते हुए समिति के वरिष्ठ सदस्य ललित कुमार बिजौरा ने बताया कि दिनांक 3 अक्टूबर दिन गुरुवार को माँ दुर्गा मूर्ति एवम कलश स्थापना की गई । पश्चात द्वितीय दिवस सुरीले साथी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा माता जी का जसगीत एवम पुराने , नए भजन , गीत की शानदार प्रस्तुति की गई । तृतीय दिवस कॉलोनी वासियों द्वारा गरबा नृत्य की प्रस्तुति हुई । दिनांक 6 अक्टूबर दिन रविवार को दुष्यंत शर्मा जी द्वारा पंडवानी प्रस्तुत किया गया । दिनांक 7 अक्टूबर दिन सोमवार को शिवपार्क कॉलोनी के मंडली द्वारा जसगीत भजन प्रस्तुत किया गया । दिनांक 8 अक्टूबर दिन मंगलवार को कु.राधिका यदु , दीपिका यदु , सानिया यदु , चंचल यदु , तारिणी यदु , माही यदु द्वारा जसगीत एवम भरथरी की मनमोहक प्रस्तुति हुई । दिनांक 9 अक्टूबर दिन बुधवार को शिवपार्क कॉलोनी की महिलाओं , बालिकाओं एवम युवाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति होगी इसके साथ ही दिनांक 10 अक्टूबर दिन गुरुवार को कॉलोनी के महिलाओं द्वारा भव्य गरबा नृत्य का आयोजन किया गया । दिनांक 11 अक्टूबर दिन शुक्रवार को अष्टमी के अवसर पर प्रातः 11.30 बजे से हवन पूजन का कार्यक्रम होगा एवम दोपहर 3 बजे से कन्या भोज एवम महाभण्डारा तथा रात्रि 8 बजे से भेंड्री , राजिम गरियाबंद के कलाकारों द्वारा जगराता का कार्यक्रम आयोजित है ।

12 अक्टूबर दिन शनिवार नवमी दुर्गा माता जी का विसर्जन सायं 4 बजे से पूरे भक्ति भाव के साथ किया जाएगा । प्रतिदिन प्रातःकालीन एवम सांध्यकालीन पूजा आरती पंडित धर्मेंद्र शर्मा जी द्वारा किया जा रहा है । माता जी की सेवा में लगातार नवरात्रि संतोष साहू एवम महेश निषाद सेवा दे रहे हैं । माँ दुर्गा स्थापना एवम विविध कार्यक्रम का आयोजन शिवपार्क कॉलोनी अमलेश्वर के विशेष सहयोग से किया जा रहा है ।

 फेसबुक से जुड़े 

इस आयोजन में विशेष रूप से प्रवीण चंद्राकर , ललित कुमार बिजौरा , मोरध्वज साहू , विजय देवांगन , विजेंद्र चंद्राकर , नरेंद्र विश्वकर्मा , पुरुषोत्तम लखेरा , एस.एन. मिश्रा , लक्ष्य देवांगन , मनोज शर्मा , विनोद देखमुख , लाल बहादुर साहू , नीरज रॉय , सोनू नायक , मुकेश पंडित , गिरधर साहू , दानेश चंद्राकर , पी.पी.सिंह , थैलेश साहू , हेमंत साहू , अरुण सोनी , संदीप यादव , रमाकांत चंद्राकर , हेमराज कंवर , देवनारायण चंद्राकर , प्रदीप भोसले , सहित शिवपार्क कॉलोनी के पदाधिकारी , सदस्य गण , महिलाएं , बच्चे , युवा सहभागिता दे रहे हैं ।

विज्ञापन 

“पत्रकार संतोष देवांगन” को जान से मारने की धमकी देने के मामले में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने सौंपा पाटन थाना में ज्ञापन

पाटन : अवैध शराब गांजा बिक्री करने वालों का भांडा फोड़ने वाले पाटन नगर में स्वतंत्र निडर निष्पक्ष पत्रकार "संतोष छत्तीसगढ़िया देवांगन" पर हुए...

शासकीय प्राथमिक शाला जमराव में मनाया शाला प्रवेशोत्सव, बांटे गणवेश एवं पाठ्यपुस्तक

जमराव : शासकीय प्राथमिक शाला जमराव में 16 जून को शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन बड़े ही उत्साह के साथ किया। इस अवसर पर मुख्य...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है